Kanpur Development Authority: होली से पहले केडीए ने दिया बड़ा तोहफा, सैकड़ों भूखंडों की होगी ई-नीलामी
Kanpur Development Authority: कानपुर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केडीए ने शहरवासियों के लिए होली से पहले सैकड़ों भूखंडों का तोहफा दिया है। इसकी ई नीलामी शुरू हो चुकी है और 9 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इसमें व्यावसायिक 599 और आवासीय 163 भूखंड निकाले है। ई नीलामी में भाग लेने के लिए पहले भूखंड की कीमत का 10 प्रतिशत धन जमा करना होगा।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर में केडीए (Kanpur Development Authority) ने शहरवासियों के लिए होली में 752 भूखंडों का तोहफा दिया है। इसकी ई नीलामी शुरू हो गई है और 9 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इसमें व्यावसायिक 599 और आवासीय 163 भूखंड निकाले है। ई नीलामी में भाग लेने के लिए पहले भूखंड की कीमत का 10 प्रतिशत धन जमा करना होगा। इसमें प्रति वर्ग मीटर 12600 रुपये से लेकर 84200 रुपये कीमत तय की गई है।
यहां पर निकाले गए हैं व्यावसायिक भूखंड
बतादें, व्यावसायिक फील्ड में स्वर्ण जयंती विहार, जरौली, कैटल कालोनी, किदवईनगर, महावीर नगर विस्तार, शताब्दी नगर योजना, मंदाकिनी इन्क्लेब, कालिंद्री नगर, जवाहरपुरम, न्यू ट्रांसपोर्ट नगर, महावीर नगर व भागीरथी जाह्नवीं में नर्सिंग होम, स्कूल, पेट्रोल पंप, हेल्थ सेंटर, दुकानें और व्यावसायिक भूखंड निकाले है। इसमें प्रति वर्ग मीटर 12,600 रुपये से लेकर 84,200 रुपये कीमत रखी गयी है।
यह भी पढ़ें…
Lok Sabha Election 2024: मोदी Vs राहुल.. किसके सिर सजेगा ताज.. जनता की क्या है राय, देखें वीडियो
यहां पर ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी
इसके अलावा जवाहरपुरम, शताब्दी नगर, सुजातगंज, स्वर्ण जयंती विहार, सकरापुर और हाईवे सिटी विस्तार में आवासीय भूखंड और ग्रुप हाउसिंग निकाली है। इसमें प्रति वर्ग मीटर 17,580 से लेकर अधिकतम 62,740 रुपये दाम रखे गए है। साथ ही कार्नर का भूखंड होने पर नियमानुसार 10 प्रतिशत अतिरिक्त धनराशि जमा करनी होगी। इन भूखंडों की ई नीलामी 9 अप्रैल तक चलेगी।