Health News: बिना डॉक्टरी सलाह के मेफ्ताल स्पास टैबलेट का इस्तेमाल कर सकता है आपको बीमार….IPC ने जारी किया अलर्ट…..
Health News: आमतौर पर महिलाएं किसीभी प्रकार की हल्की फुल्की बीमारी जुकाम, बुखार या फिर पेट दर्दमें बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी पेन किलर दवाई, टैबलेट या सिरप ले लेती है। इन दवाओं के इस्तेमाल से उन्हें कुछ देर के लिए राहत तो मिल जाती है लेकिन लंबे समय तक इनका साइड इफेक्ट बना रहता है। कभी कभी जरूरत से ज्यादा इन दवाओं का इस्तेमाल करने से बड़ी बीमारी होने के चांस भी पैदा हो जाते हैं। पीरियड की समस्या के दौरान पेट दर्द की समस्या महिलाओं में आमतौर पर देखी जाती है। इस दौरान ज्यादातर महिलाएं पेट दर्द से राहत पाने के लिए मेफ्ताल स्पास टैबलेट को बिना किसी डॉक्टरी सलाह के इस्तेमाल करती हैं। जोकि उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है।हाल ही में इस टैबलेट के इस्तेमाल से बढ़ते खतरों को देखते हुए Indian Pharmacopoeia Commission (IPC) अलर्ट जारी किया है।…
जानें पूरी खबर…
जानकारी के अनुसार आमतौर पर महिलाओं में अक्सर पीरियड क्रैंप के दर्द से राहत के लिए आम तौर पर बिना किसी प्रिस्क्रिप्शन के Over the counter पेन किलर के रूप में इस्तेमाल होने वाली दवा Meftal spas के बारे में Indian Pharmacopoeia Commission (IPC) ने इस दवा के प्रयोग हेतु अलर्ट जारी किया हैं। IPC के अनुसार इस दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि ये मेडिसिन महिलाओं में होने वाली कई घातक बीमारियों की वजह बनती है। इसलिए इसके अधिक प्रयोग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़े…
क्या हैं अलर्ट…
मेफ्ताल स्पाज मेडिसिन हर एक मेडिसिन काउंटर या मेडिकल स्टोर पर सामान्यतौर पर उपलब्ध नहीं होना चाहिए। बताया गया है की महिलाओं को अपने #Gynaecologist से सलाह लेने के बाद ही यह दवा लेनी चाहिए क्योंकि इसमें मेफेनैमिक एसिड होता है जो
ड्रेस सिंड्रोम जैसी प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं को ट्रिगर करता है।जो कई प्रकार की समस्याओं से एसोसिएटेड होता है। ऐसा करने से महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले साइड इफेक्ट को कम किया जा सकेगा।