Delhi government school: दिल्ली में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल, 100 से ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती
Delhi government school: दिल्ली के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने से 100 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. जी हां, सागरपुर के दुर्गा पार्क इलाके के सर्वोदय बाल विद्यालय (Sarvodaya Bal Vidyalaya) में बीती शाम मिड डे मील के बाद सोया जूस पीने से 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई. इनमें से 70 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जूस के सैंपल कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामला ?
दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय (Sarvodaya Bal Vidyalaya) में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे मिड डे मील के बाद सोया जूस पीने से 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. पुलिस को जानकारी मिली की स्कूल के क्लास 6 और 8 वीं के बच्चों के मिड डे मील खाने से बीमार हो गए है. मौके पर पहुंची पुलिस को स्कूल प्रशासन ने बताया कि बच्चों को पिछले पांच दिन से मिड डे मील के तहत सोया जूस दिया जा रहा था. शुक्रवार को बच्चों को पहले पूरी सब्जी परोसी गई थी. इसके बाद उन्हें जूस दिया गया. जूस पीने के बाद कई बच्चों ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की.
ये भी पढ़ें-
Madurai Train Fire: ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, बिछ गई लाशें, यात्रियों की बड़ी लापरवाही आई सामने