November 23, 2024, 5:03 am

Route Diversion for 15th August 2022: इन इलाकों में रहेगा रुट डायवर्ट, पढ़ें नई गाइडलाइंस

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday August 13, 2022

Route Diversion for 15th August 2022: इन इलाकों में रहेगा रुट डायवर्ट, पढ़ें नई गाइडलाइंस

Route Diversion for 15th August 2022: स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद है. वही, दिल्ली से सट्टे शहरों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. सुरक्षा में कोई भी चूक न हो इसके लिए कई रूट डायवर्ट किये गये है. इस वजह से लोगों को सफर करने में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

इन जगहों पर रुट डायवर्जन

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस को लेकर रिहर्सल शुरू हो गई है. जिस कारण 2 दिन तक गाजियाबाद में ट्रैफिक (route diversion-15august 2022) प्रभावित रहेगा. गाजियाबाद(Ghaziabad) के यूपी गेट, आनंद विहार सीमापुरी बॉर्डर, तुलसी निकेतन और भोजपुर से दिल्ली (Delhi) की तरफ जाने वाले बड़े वाहनों और छोटे व्यवसायिक वाहन पर प्रतिबंध लगा रहेगा. इसको लेकर गाजियाबाद(Ghaziabad)  ट्रैफिक पुलिस (Traffic police)  ने गाइडलाइन्स जारी की है. जिसके मुताबिक पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से आने वाले सभी प्रकार के भारी और छोटे वाहन जिन्हें दिल्ली की ओर जाना है, दुहाई पेरिफेरल से नीचे उतरकर एएलटी चौराहे से राजनगर एक्सटेंशन, रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार से लोनी होते हुए जा सकेंगे.

यह भी पढे़ं :-

IAS Anurag: ग्रेजुएशन में फेल होने वाला स्टूडेंट कैसे बना IAS रैंकर, इनकी कहानी अपने बच्चों को जरूर बताएं

 

कब तक रहेगा रुट डायवर्जन

यूपी गेट से दिल्ली( Delhi) की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को यूपी गेट से मोहननगर (MohanNagar) की ओर डायवर्ट (Divert) कर मोहननगर से बीकानेर गोलचक्कर, भोपुरा, लोनी होते हुए अपने गन्तव्य को भेजा जाएगा. पुलिस के मुताबिक 13 अगस्त रिहर्सल परेड और 15 अगस्त की मुख्य परेड के चलते डायवर्जन प्लान जारी किया गया है. 15 अगस्त (15August)  के बाद सबकुछ समान्या तरीके से चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.