सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगा इतने रुपये का इजाफा, इस दिन से होगा लागू, साथ मिलेगा DA एरियर
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में कितना इजाफा होगा, ये कंफर्म हो गया है. जानकारी के अनुसार अगला DA Hike 4 फीसदी तय है. इसका ऐलान भी जल्द हो जाएगा. अगस्त के पहले हफ्ते में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इसका ऐलान किया जा सकता है.
मई 2022 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है. मई में इंडेक्स का कुल नंबर 129 रहा है. अप्रैल में महंगाई का आंकड़ा 127.7 पर था. महंगाई भत्ते (DA Hike news) में इजाफा इन्हीं नंबर्स के आधार पर होता है. इंडेक्स महंगाई की चाल के हिसाब से चलता है. अगर इसमें जून में भी इजाफा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को और भी बढ़िया हाईक मिल सकती है. नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा. मतलब ये कि जुलाई और अगस्त के अंतर का एरियर (DA Arrear) भी उन्हें मिलेगा.
पढ़ें: पालतू कुत्ते ने ली मालकिन की जान, छत पर टहलाने के दौरान किया हमला
केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. लेकिन, 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते में अगर 4 फीसदी का इजाफा होता है तो ये 38 फीसदी पहुंच जाएगा. इससे उनकी सैलरी में भी अच्छा खासा उछाल आएगा. 4% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 38% हो जाएगा. अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 8640 रुपए होगा.
minimum basic salary:
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
- मौजूदा महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपए/माह
- नया महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840- 6120 = 720 रुपए/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
maximum basic salary:
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
- नया महंगाई भत्ता (34%) 19346 रुपए/माह
- अबतक महंगाई भत्ता (31%) 21622 रुपए/माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21622-19346= 2276 रुपए/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपए
AICPI इंडेक्स के नंबर्स से अंदाजा लगता है कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. इंडेक्स में फरवरी के बाद से लगातार उछाल आ रहा है. ऐसे में DA Hike 4% होना तय लग रहा है. All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय (Labour Ministry) ने देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों (Retail Prices) के आधार पर लिए हैं. इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है. AICPI हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी किया जाता है.