दिल्ली में गोदाम की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत, मलबे में 25 मजदूर फंसे होने की आशंका, सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
warehouse wall collapses in Delhi: दिल्ली के अलीपुर इलाके में आज एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. दरअसल यहां एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिर गई. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया. हादसे को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया.
जानकारी के अनुसार अब तक 9 लोगों को मलबे से निकाला गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मलबे में करीब 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
बताया जा रहा है कि दोपहर 12.30 बजे यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार ईंट की दीवार गिरने से मलबे को हटाने में दिक्कत आ रही थी ऐसे में जेसीबी मशीन को काम पर लगाया गया.
पढ़ें: Budaun rape case: पति नाबालिग से कमरे में करता रहा रेप, पत्नी ने बनाया वीडियो और कर दिया वायरल