May 3, 2024, 9:39 pm

मौका! आम पब्लिक भी जेवर एयरपोर्ट के पास लगा सकती है पैसा, जानिए कैसे?

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday June 11, 2022

मौका! आम पब्लिक भी जेवर एयरपोर्ट के पास लगा सकती है पैसा, जानिए कैसे?

jewar airport: जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के आसपास आम पब्लिक को भी कमाई करने का बड़ा मौका मिलेगा. इसके लिए यमुना अथॉरिटी ने योजना पर काम शुरू कर दिया है. जल्द ही अथॉरिटी इंफ्रा बांड (Infra Bound) लाने जा रही है. इस संबंध में एक्सपर्ट के साथ मिलकर अथॉरिटी ने कोशिशें शुरू कर दी है. अथॉरिटी के इस फैसले से देश की कई बड़ी कंपनियां कंसलटेंट बनने को तैयार हो गई हैं. गौरतलब रहे अथॉरिटी जेवर एयरपोर्ट (Yamuna Authority) के आसपास बड़े इलाके में कई योजनाओं पर काम कर रही है. पैसे की कमी आड़े न आए इसके लिए अथॉरिटी इंफ्रा बांड लाने के प्लान पर काम कर रही है. बांड के तहत आम पब्लिक विकास कार्यों में पैसा लगाएगी और अथॉरिटी उसके बदले में रिटर्न देगी.

हाल ही में यमुना अथॉरिटी और देश की कई जानी-मानी कंपनियों ने इंफ्रा बांड के संबंध में बैठक की थी. बैठक में आईसीआईसीआई सिक्योरिटी, एसबीआई कैपिटल मार्केट, एक्सिस बैंक, ट्रस्ट ग्रुप, एके  कैपिटल, इक्यूरास कैपिटल, टिप्संस कंसलटेंसी, डाराशावह और टीडीआर लैंड आदि बड़ी कंपनियां शामिल हुईं थी. इंफ्रा बांड को लेकर कंपनियों ने अपने सुझाव दिए तो कुछ आपत्तियां भी दर्ज कराई हैं. अथॉरिटी ने हाल ही में कंसलटेंट के लिए विज्ञापन जारी किया था. प्री बिड मांगी जा रही हैं. जानकारों की मानें तो 20 जून तक अथॉरिटी को कंसलटेंट मिल जाने की उम्मीद है.

यमुना अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो अथॉरिटी लॉकडाउन के दौरान करीब 566 एकड़ जमीन पर प्लाट बेच चुकी है. प्लाट की संख्या 871 थी. यह बड़ी कमार्शियल योजनाओं के प्लाट हैं. जिसमे सेक्टर-29 और सेक्टर-33 में अपैरल (रेडीमेट गॉरमेंट) पार्क को (124 प्लाट), हैंडीक्राफ्ट पार्क (76 प्लाट), एमएसएमई पार्क (516 प्लाट) और खिलौना (टॉय) पार्क (111 प्लाट) के आवंटन किए गए. इतना ही नहीं इस दौरान अथॉरिटी ने अलग-अलग तरह की 10 प्लाट आवंटन की योजनाएं भी लॉन्च की हैं.

पढ़ें: दिल्ली: होटल में महिला से रेप, डेटिंग ऐप से शुरू होने लगी थी बात

यमुना अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो रेजिडेंशियल प्लाट के रेट अभी 17400 रुपये प्रति वर्गमीटर थे जो अब बढ़कर 18510 रुपये हो गए हैं. इसी तरह से ग्रुप हाउसिंग 18200 रुपये से बढ़कर 23140 रुपये हो गए हैं. वहीं इंस्टीट्यूशन 8270 से 10450 रुपये. कॉरपोरेट आफिस 12300 से 16970 रुपये, आईटी 8430 से 11630 रुपये और इंडस्ट्रियल प्लाट के रेट 7010 से बढ़कर 9668 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.