WhatsApp Park: इस शहर में बना देश का पहला WhatsApp पार्क, जाने क्या है खासियत
WhatsApp Park: देश के पहले व्हाट्सएप पार्क को लेकर बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में देश जा पहला व्हाट्स ऐप पार्क बनकर तैयार हो गया है। लखनऊ में पहले इसे बुद्ध पार्क कहा जाता था। तब इसका टिकट मात्र 10 रुपए का था। यही वजह है कि सबसे ज्यादा लोग इसी पार्क में घूमने जाते थे।
क्या है पूरा मामला
बतादें, WhatsApp (WhatsApp Park) हर किसी की पसंदीदा एप्लीकेशन है। हर किसी के मोबाइल में यह एप्लीकेशन आपको वर्तमान में मौजूद मिलेगी। लेकिन क्या हो जब मोबाइल के अंदर की यही एप्लीकेशन आपकी असल जिंदगी में आ जाए। असल जिंदगी में आप हंसने और रोने वाले इमोजी को देख सकें। यकीनन आपको थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन यह हकीकत है। क्योंकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बनकर तैयार हो गया है WhatsApp पार्क, जिसका चुनाव रिजल्ट के बाद उद्घाटन किया जाएगा।
सेल्फी प्वॉइंट्स से भरा हुआ है पार्क
यह पार्क और कोई नहीं बल्कि लखनऊ शहर का मशहूर पर्यटन स्थल गौतम बुद्ध पार्क है। जिसको बदलकर हैप्पीनेस पार्क या यू कहें व्हाट्सएप पार्क नाम दे दिया गया है। बात करें इस पार्क की खूबसूरती की, तो इसमें प्रवेश करते ही आपको सबसे पहले सामने डोरेमोन की एक बड़ी सी लंबी आकृति नजर आएगी, जो सेल्फी प्वॉइंट है। इसके अलावा एक लंबा सा स्कूटर नजर आएगा वह भी सेल्फी प्वॉइंट है। इसके आगे जाएंगे तो आपको कुछ-कुछ होता है, हम साथ साथ हैं और 3 ईडियट्स जैसे सेल्फी प्वाइंट नजर आएंगे। यही नहीं व्हाट्सएप में मौजूद हंसने, रोने और चिढ़ाने वाला इमोजी भी नजर आएंगे।
पार्क में एक वॉल पेंटिंग भी बनाई गई है, जिस पर लखनऊ से जुड़ी हुई कई खूबियां आपको देखने के लिए मिलेंगी। इसके अलावा आपको चारों ओर हंसते हुए चेहरे नजर आएंगे। इस पार्क में एक कैंटीन भी है, जिसमें बॉलीवुड फिल्मों के जरिए खाने का आदेश आप दे सकते हैं। यही नहीं फिल्म सिटी भी बनाई गई है, जिसमें लाइट, कैमरा और एक्शन है। डायरेक्ट की कुर्सी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह पार्क पूरी तरह से सेल्फी पॉइंट्स से भरा हुआ है।
यह भी पढ़ें…
Society Issues: सड़कों पर उड़ रही धूल, सफाई व्यवस्था बदहाल…लोग हुए परेशान
टिकट नहीं है तय
व्हाट्सएप पार्क या हैप्पीनेस पार्क पहले जब बुद्ध पार्क था, तब इसका टिकट मात्र 10 रुपए का था। लखनऊ में इसे 10 रुपए वाला पार्क कहा जाता था। यही वजह है कि सबसे ज्यादा लोग इसी पार्क में घूमने जाते थे। लेकिन अब इस पार्क का रंग रूप बदल दिया गया है। ऐसे में इस पार्क का नया टिकट क्या होगा यह अभी तय नहीं है। आपको बता दें कि फिलहाल इस पार्क की लोकेशन महात्मा गांधी मार्ग डालीगंज है। जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चुनाव के रिजल्ट के बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा।