मौसम अलर्ट: 4 अप्रैल तक 42 डिग्री पहुचाएंगे टेम्परेचर
गर्मी की शुरू से ही मौसम का पारा आसमान में है। मार्च की शुरुआत से ही नोएडा में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है। जिससे देख कर लगता है अप्रैल और मई में क्या हाल होगा। मौसम विभाग की माने तो 18 साल के आंकड़ों के मुताबिक, पहली बार मार्च में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है।
मौसम अलर्ट जारी
आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने अभी से अलर्ट जारी कर दिए है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, कम से कम 20 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने को संभावना है।
यह भी पढ़ें: https://gulynews.com/heatwave-and-temperature-on-rise-breaks-all-record-till-now-in-this-summer/
पड़ रहे लोग बीमार
जानकारी के मुताबिक, नॉर्मल टेम्परेचर से 7 डिग्री ज्यादा तापमान होने को वजह से अभी से ही लोग बीमार पड़ रहे है। खासकर, हीटवेव के चलते लोगों का बूरा हाल है।
गर्मी से बचने के तरीके
* दोपहर के समय बाहर निकलें से बचें
* बाहर जाते समय सिर पर कपड़ा या टोपी रखें व सनग्लास का भी इस्तेमाल करें
* हल्के और सूती कपड़े पहनें
* बच्चों को धूप में जानने ना दें
* हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं
* बाहर का तला-भुना खाना न खाएं और बांसी खाना न खाएं
* बाहर जाते वक़्त पानी साथ लेकर चले
* बाहर से घर आने के बाद तुरंत ठंडी चीजों का इस्तेमाल न करें
यह भी पढ़ें: https://gulynews.com/weather-alert-for-uttrakhand/