उत्तराखंड: फिर होगी बर्फबारी-बारिश, दिल्ली-नोएडा में भी असर!

बीते कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने इस बारे में पूर्वानुमान जताया है और आशंका जाहिर की है कि अगले कुछ दिनों के लिए मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 22, 23 और 24 फरवरी को राज्य के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने अंदेशा जारी की है कि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में जहां बर्फबारी होगी वहीं मैदानी इलाकों में भी बारिश होगी।
बर्फबारी और बारिश का असर उत्तराखंड के आसपास के राज्यों पर भी होगा । क्योंकि यहां से होकर गुजरने वाली हवाएं आसपास के राज्यों में ठंड बढ़ा सकती है। कहा जा रहा है कि इसका असर दिल्ली-नोएडा में भी होगा। और यहां भी तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विभोग 17 फरवरी से सक्रिय है। अब बारिश और बर्फबारी के बाद एक बार फिर तापमान नीचे गिरेगा जिससे ठंड बढ़ सकती है।