Noida: सिविटेक सम्प्रिति सोसाइटी में नए एओए बोर्ड का गठन, बिल्डर से बकाया शुल्क लेने को बताया प्राथमिकता
Noida: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा स्थित सेक्टर 77 (Sector 77, Noida) के सोसाइटी सिविटेक सम्प्रिति (Civitech Sampriti Noida) में एक नए एओए का गठन किया गया। आज से इस नई एओए ने कार्यभार भी संभाल लिया है।
नए एओए बोर्ड में कौन-कौन ?
नोएडा के सेक्टर 77 स्थित सिविटेक सम्प्रिति (Civitech Sampriti Noida) सोसाइटी में रविवार से नई एओए ने कार्यभार संभाल लिया। https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक कार्यभार संभालने से पहले आम सभा का आयोजन किया गया था। यह आमसभा 31 जुलाई को हुई थी। जिसमें 180 निवासियों ने मतदान किया था एवम 10 प्रतिनिधि चुने थे। चुनाव के उपरांत चुने हुए 10 प्रतिनिधियों ने अपने में से बोर्ड का गठन किया। जो कैंडिडेट चुने गए उनके नाम और पद इस प्रकार से हैं।
नए एओए बोर्ड के सदस्य
संतोष कुमार – अध्यक्ष
श्यामजी सिंह- उपाध्यक्ष
किशोर – सचिव
दीपक सरीन – कोषाध्यक्ष
जगदीश रथ – सहायक कोषाध्यक्ष
नीलम श्रीवास्तव – सदस्य
राकेश कुमार – सदस्य
मनीष झा – सदस्य
गौरव श्रीवास्तव – सदस्य
रचित राणा – सदस्य
नए एओए बोर्ड के गठन के बाद अध्यक्ष संतोष कुमार ने आने वाले एक साल की अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की । इसमे पानी रिसाव एवम बिल्डर से बकाया शुल्क लेने को प्राथमिकता से उठाया गया ।
यह भी पढ़ें:-
Noida: गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी में चुनी गई AOA, बिल्डर के खिलाफ लड़ाई में रेजिडेंट्स की बड़ी जीत