UP Investors Summit: 80 हजार करोड़ का निवेश, हजारों नए रोजगार के अवसर, नौजवानों को मिलेगा लाभ
PM Modi at UP Investors Summit: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (ground breaking ceremony) में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम योगी भी यहां मौजूद थे. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश आपके सभी सपनों को पूरा करके देगा, ये मुझे पूरा विश्वास है. उत्तर प्रदेश में 80 हजार करोड़ का निवेश हजारों नए रोजगार के अवसर भी बनाएगा, इसका सबसे ज्यादा लाभ हमारे नौजवानों को मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने वन नेशन, वन ग्रिड, वन राशन कार्ड का जिक्र कर अपनी सरकार की तारीफ की. उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन में उद्योगपति गौतम अडाणी, मैथ्यू आइरीज, कुमार मंगलम बिड़ला, निरंजन हीरानंदानी भी शामिल हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि, बीते समय में हमने हजारों बाधाएं खत्म की हैं, पुराने कानूनों को खत्म किया है. हमने अपने रिफॉर्म से एक राष्ट्र के रूप में भारत को मजबूती देने का काम किया है. वन नेशन वन टैक्स यानी जीएसटी हो, वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड हो, वन नेशन वन राशन कार्ड हो… ये सारे प्रयास हमारी ठोस नीति का प्रमाण हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, यूपी में कई तरह के सुधार आए हैं. इसीलिए आज जनता का विश्वास योगी जी की सरकार पर है. जैसे उद्योग जगत के साथी अपने उत्तर प्रदेश की सराहना कर रहे थे, मैं बतौर सांसद अपना अनुभव बताता हूं. मेरा विश्वास कई गुना बढ़ गया कि उत्तर प्रदेश के प्रशासन में वो ताकत है जो देश चाहता है. मैंने खुद इस सामर्थ्य को अनुभव किया है. इसीलिए मैं सरकार के सभी लोगों को इस मिजाज के लिए बधाई देता हूं.
बता दें कि, यूपी इंवेस्टर्स समिट 3.0 के तहत लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 (जीबीसी-3.0) में 1406 कंपनियां प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. इनमें तो 30 दिग्गज कंपनियां ऐसी हैं जो राज्य में 500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगी. इन सभी कंपनियों का कुल निवेश 43,906 करोड़ रुपये होगा. वहीं 100 करोड़ से 499 करोड़ रुपये तक का निवेश करने वाली कंपनियों की कुल संख्या 108 है. इनके माध्यम से कुल 24,028 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. शेष निवेश अन्य कंपनियां करेंगी. कंपनियां यहां पर खाासतौर पर डाटा सेंटर, आइटी एंड इलेक्ट्रानिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग व एमएसएमई सेक्टर आदि में काफी निवेश कर रही हैं.
पढ़ें: गोद में लैपटॉप रखकर काम करना खतरनाक, महिलाओं से ज्यादा पुरूषों को नुकसान…
ग्राउंड ब्रेकिंग थ्री में हीरानंदानी ग्रुप, अदाणी इंटरप्राइजेज, सिफी टेक्नोलाजी, एनटीटी ग्लोबल और एसटीटी ग्लोबल नोएडा में 19,700 करोड़ रुपये की लागत से डाटा सेंटर स्थापित करने जा रहा है. माइक्रोसाफ्ट इंडिया गौतमबुद्ध नगर में 2,186 करोड़ की लागत से नया साफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करेगा. एबी मौरी बेकर्स यीस्ट के निर्माण के लिए 1,100 करोड़ की लागत से ग्रीन फील्ड प्लांट स्थापित करेगी. एसएलएमजी बेवरेजेज यूपी में फलों के रस व बोतल बंद पानी के लिए एक और बाटलिंग लाइन स्थापित करेगा. इसके लिए 1,080 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. एसीसी लिमिटेड पर्यावरण के अनुकूल सीमेंट ग्राइंडिंग प्लांट की स्थापना करेगा. इसमें 600 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
पेटीएम आइटी एंड इलेक्ट्रानिक्स में स्टार्ट अप स्थापित करने के लिए 571 करोड़ का निवेश करेगा. डिक्सन टेक्नोलाजीज मोबाइल, रेफ्रिजरेटर व एलईडी के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. एडवर्ब टेक्नोलाजी रोबोटिक्स और वेयर हाउस आटोमेशन के लिए 500 करोड़ का निवेश कर रही है. फेयर एक्सपोट्र्स (लुलु ग्रुप ) फूड एंड लाजिस्टिक्स पार्क की स्थापना के लिए 500 करोड़ का निवेश कर रही है. समकवांग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स मोबाइल केस बनाने के लिए 500 करोड़ का निवेश कर रही है. अवाडा इंड सोलर प्राइवेट लिमिटेड 70 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए 300 करोड़ का निवेश किया जा रहा है.