November 22, 2024, 9:13 am

Traffic Diversion: चुनाव के चलते इन सड़कों पर एंट्री रहेगी बैन, लागू होगा डायवर्जन

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday April 24, 2024

Traffic Diversion: चुनाव के चलते इन सड़कों पर एंट्री रहेगी बैन, लागू होगा डायवर्जन

Traffic Diversion: देश भर में लोकसभा चुनाव का माहौल है। गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। भारी मध्यम हल्के मालवाहक वाहन 25 अप्रैल बृहस्पतिवार यानी कल सुबह सात बजे से रात दस बजे तक और 26 अप्रैल मतदान के दिन यानी शुक्रवार को सुबह सात बजे से रात 12 बजे तक मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही कुछ मार्गों पर डायवर्जन किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

बतादें, नोएडा में आगामी लोकसभा चुनाव (Traffic Diversion) के मद्देनजर फेज-2 स्थित स्ट्रांग रूम के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि फेज-2 फूल मंडी से 25 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां वाहनों से रवाना होंगी। 26 अप्रैल को मतदान के उपरांत पोलिंग पार्टी द्वारा ईवीएम फूल मंडी में जमा की जाएगी। सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के लिए फूल मंडी के आसपास की मुख्य एवं आंतरिक मार्गों पर डायवर्जन किया जाएगा।

26 अप्रैल की रात 12 बजे तक डायवर्जन रहेगा

भारी, मध्यम, हल्के मालवाहक वाहन 25 अप्रैल बृहस्पतिवार यानी कल सुबह सात बजे से रात दस बजे तक और 26 अप्रैल मतदान के दिन यानी शुक्रवार को सुबह सात बजे से रात 12 बजे तक मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। फूल मंडी परिसर के आसपास आंतरिक मार्गों पर निर्वाचन से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य समस्त प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। फूल मंडी तिराहा से सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक तक फूल मंडी के गेट नंबर-3, 4 व 2 के सामने मार्ग बंद रहेगा। मार्ग से केवल उच्च अधिकारी के वाहनों का आवागमन रहेगा। यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते है।

इन मार्गों पर रहेगी नो एंट्री
  1. सूरजपुर की ओर से कुलेसरा होकर फेज-2 नोएडा की ओर आने वाले डीएससी रोड पर समस्त प्रकार के मालवाहक चालकों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  2. भंगेल, जेपी फ्लाईओवर से गेझा तिराहे, एनएसइजेड होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले डीएससी मार्ग पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  3. पंचशील, एल्डिको सेक्टर-93 की ओर से सेक्टर-83 याकूबपुर, सेक्टर-87 नयागांव, सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक, एनएसइजेड, फेज-2 होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  4. सोहरखा, सेक्टर-78 की ओर से ककराला फेज-2 होकर डीएससी मार्ग की ओर आने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
  • सूरजपुर से कुलेसरा डीएससी रोड होकर फेज-2 नोएडा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन कच्ची सड़क तिराहा से दाहिने टर्न कर इंडस्ट्रियल एरिया मार्ग ईकोटेक-3 होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • भगेल, जेपी फ्लाई ओवर से गेझा तिराहे होकर सूरजपुर की ओर डीएससी मार्ग पर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन गेझा तिराहा से दाहिने टर्न, यूटर्न कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, परी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • फूल मंडी तिराहा से सेक्टर-88 चौक तक मार्ग बंद रहेगा। मार्ग से जाने वाला यातायात कोतवाली फेज-2 तिराहा से लावा कंपनी तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • पंचशील, एल्डिको सेक्टर-93 की ओर से सेक्टर-83 याकूबपुर, सेक्टर-87 नयागांव, सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक, एनएसइजेड, फेज-2 होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पंचशील अंडरपास, सेक्टर-93 से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, परी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • सोहरखा, सेक्टर-78 से ककराला फेस-2 होकर डीएससी मार्ग की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पर्थला, किसान चौक, बिसरख होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें…

Liquor Ban: शराब पर लगी पाबंदी, दो दिनों तक बंद रहेंगी दुकानें…आदेश जारी

पार्किंग व्यवस्था…
  • सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के वाहन फूल मंडी गेट नंबर-1 से प्रवेश कर फूल मंडी परिसर के अंदर गेट नंबर-2 के पास खाली मैदान/पार्क में बनी पार्किंग (पी-1) में पार्क होगें।
  • ईवीएम वितरण करने व जमा करने वाले स्ट्रांग रूम पर ड्यूटी में लगे कर्मियों के वाहन फूल मंडी गेट नंबर-1 से प्रवेश कर फूल मंडी
  • परिसर में स्थित ब्लाक/दुकान संख्या सी-26 व बी-23 के सामने बने पक्के चबूतरे के मध्य बनी पार्किंग (पी-2) में पार्क होगें।
  • मीडियाकर्मियों के वाहन फूल मंडी के गेट नंबर 1 से प्रवेश कर गेट नंबर-2 के निकट दुकान संख्या सी-150 से सी-139 निकट फूल
  • मंडी पुलिस चौकी तक पक्की सड़क पर बनी पार्किंग (पी-3) में वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • निर्वाचन प्रक्रिया/ड्यूटी में लगे कर्मियों के मोटर साइकिल वाहन हेतु पार्किंग व्यवस्था मोटर साइकिल से आने वाले कर्मी फूल मंडी के
  • गेट नंबर-1 से प्रवेश कर गेट नंबर-2 के निकट ब्लाक/दुकान संख्या सी-150 से सी-139/ फूलमंडी पुलिस चौकी तक कच्ची सडक निकट बाउंड्री वाल पर बनी पार्किंग (पी-4) में मोटर साइकिल पार्क कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.