Traffic Advisory: नोएडा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, बाहर जाने से पहले जरूर देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी
Traffic Advisory: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आज नोएडा में कार्यक्रम है। इसलिए वे मंगलवार मतलब आज नोएडा में रहेगी और इस दौरान सेक्टर 33 शिल्प हाट में चल रहे सरस आजीविका मेला में हिस्सा लेगी। उनके कार्यक्रम को ध्यान में रखकर इसको लेकर मिनट टू मिनट ट्रैफिक एडवाइजरी जारी हो गई है। इसलिए अगर आप कहीं बाहर जाना चाहते है तो एकबार घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी को जरूर पढ़ लें, वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक (Traffic Advisory) उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का कार्यक्रम है। इस दौरान सेक्टर 33 शिल्प हाट में चल रहे सरस आजीविका मेला में हिस्सा लेगी। जिसके चलते नोएडा में कई जगह ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यातायात एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। यह एडवाइजरी राज्यपाल के नोएडा रहने तक रहेगी। ऐसे में अगर आपको किसी काम से बाहर जाना पड़ रहा है तो एकबार ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर देख लें।
ये है ट्रैफिक गाइडलाइंस, इन रास्तों का करें इस्तेमाल
आप बाहर जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की एडवाइजरी के हिसाब से इन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।…
- चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाला यातायात सेक्टर 14ए फ्लाईओवर तिराहा से गोलचक्कर चौक से 15 से डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
- डीएनडी बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक से सेक्टर 18 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
- फिल्म सिटी तिराहा से एलिवेटेड मार्ग होकर जाने जाने वाला यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
- सेक्टर 60 से एलिवेटेड मार्ग होकर सेक्टर 18, डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 60 से सेक्टर 71, सिटी सेन्टर, सेक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
- माडल टाउन सेक्टर 62 से सेक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात छिजारसी, सेक्टर 63, 64 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
- सिटी सेन्टर से एनटीपीसी अण्डरपास होकर एडोब चौक की ओर जाने वाला यातायात सिटी सेन्टर से होशियारपुर तिराहा, गिझोड़ चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
- एडोब चौक से एनटीपीसी अण्डरपास होकर सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात एडोब चौक से सेक्टर 54 चौकी तिराहा से गिझोड़ चौक, होशियारपुर से गन्तव्य को जा सकेगा।
यह भी पढ़ें…