November 25, 2024, 12:26 pm

Up News: इस शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर.. जानें क्या है मामला…

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday November 28, 2023

Up News: इस शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर.. जानें क्या है मामला…

Up News: यूपी के मेरठ से नोएडा एयरपोर्ट(Noida Airport) तक सफर करने वाले यात्रियों केलिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कस्बा से यमुना एक्सप्रेसवे -परिचौक से नोएडा सेक्टर 37 होते हुए मेरठ के लिए बस सेवा को रवाना किया। लंबे समय से  मेरठ के लिए बस सेवा की मांग की जा रही थी। इस बस के शुरू होने से व्यापारियों, किसानों, वादकारों और छात्र-छात्राओं का अब मेरठ पहुंचना आसान होगा। यह बस सुबह सात बजे चलकर दस बजे मेरठ पहुंचेगी और शाम चार बजे मेरठ से जेवर के लिए आएगी।

जेवर विधायक धीरेन्द्र ने क्या कहा?

जेवर विधायक धीरेन्द्र ने बताया कि इस बस सेवा से मेरठ भी जेवर में बन रहे नोएडा अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट(Noida Airport)से सीधा कनेक्ट होगा तथा यहां के व्यापारियों, किसानों, वादकारों और छात्र-छात्राओं का अब मेरठ भी जाना आसान होगा। सैंकड़ों ग्रामों और सैक्टरवासियों को भी इस बस सेवा से सहूलियत मिलेगी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और मेरठ कमिश्नरी जाने और लोगों को प्रशासनिक व रोजमर्रा के कार्य करने भी अब सुलभ होंगे।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन की दूसरी बस सेवा भी शीघ्र आरंभ कराई जायेगी, जो जेवर से जहांगीरपुर, खुर्जा व बुलंदशहर होती हुई मेरठ जाएगी। इसी प्रकार एक अन्य बस का संचालन प्रस्तावित फ़िल्म सिटी के पास स्थित ग्राम भाईपुर ब्रह्मनाम से कराया जायेगा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहयोग से 05 बसों की व्यवस्था करायी जा रही है, जो सभी ग्रामों और कस्बों से होती हुई सभी शिक्षण संस्थानों को कनेक्ट करेंगी। इन बसों का संचालन भी शीघ्र कराया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.