Noida dengue news: हाईराइज सोसायटियों में बढ़ा डेंगू का खतरा, लोगों ने मलेरिया विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
Noida dengue news: नोएडा में डेंगू ने डरावना रूप दिखाना शुरू कर दिया है, जिले में डेंगू की वजह से एक महिला डॉक्टर की मौत हो गई है. महिला का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. नोएडा में डेंगू से हुई मौत का यह पहला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 28 साल की होमियोपैथी की डॉक्टर अक्षिता सिंह को तेज बुखार के चलते परिजनों ने 2 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था और तीन सितंबर को उसकी मौत हो गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नोएडा व ग्रेनो वेस्ट की हाईराइज सोसायटियों में डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे है.
बता दें कि, गुरुवार को मलेरिया विभाग की ओर से डैंगू के दो मरीजों की पुष्टि की गई. अब जिले में कुल डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 291 हो गई है. इनमें से 75 मामलों की पुष्टि सिर्फ ग्रेनो वेस्ट में हुई है. यहां डेंगू फैलने का मुख्य कारण सोसायटियों और सेक्टरों में जलभराव और फॉगिंग ना होना है. आरोप है कि डेंगू के केस मिलने के बाद भी विभाग की टीम निरीक्षण करने नहीं पहुंच रही है. मलेरिया विभाग के अनुसार, 2022 में 600 से अधिक मरीज आए थे. इनमें सबसे अधिक नोएडा और ग्रेनो में मरीज मरीज मिले थे. इस साल अब तक डेंगू के 289 मरीज मिले है. इनमें सबसे अधिक ग्रेनो वेस्ट में है. यहां कई सोसायटियां ऐसी है जहां 10 से 15 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कई ऐसे परिवार है जहां परिवार के 2-2 लोग डेंगू की चपेट में है.
ये भी पढ़ें-
Ghaziabad dog terror: गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक, घर से बाहर निकलने से डर रहे लोग
ग्रेनो वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसायटी की AOA में सेक्रेटरी ने बताया कि सोसायटी में फॉगिंग और जलभराव की समस्या से लोग परेशान है. परिसर में डेंगू और बुखार के 20 से ज्यादा मरीज है. लोगों ने फॉगिंग और जलभराव की समस्या के लिए कई बार शिकायत की है लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
कहां कितने मरीज मिले-
- पंचशील हाइनिश सोसायटी -20
- निराला ग्रीन शायर-15
- अरिहंत आर्डन-2
- अरिहंत अम्बर-7
- विक्ट्री वन सेंट्रल-6
- गौड़ सौन्दर्यम-5
- एलीगेंट विला-3
- मेफेयर रेजीड़ेंसी-6
- चेरी काउंटी-2
- एस सिटी-5
- अजनारा होम्स-20
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लापरवाही करने पर 100 से ज्यादा लोगों को नोटिस दिया जा चुका है. इसके साथ ही डेंगू का लार्वा पाए जाने पर अलग-अलग संस्थाओं पर 40 हजार से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया है.
बता दें, नोएडा में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हाईराइज हाउसिंग सोसायटी से आ रहे हैं. क्योंकि हाउसिंग सोसायटी के स्विमिंग पूल की सफाई नही हो रही है और सोसायटी में निर्माण कार्य होने के कारण डेंगू के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है.