November 22, 2024, 1:38 am

Greater noida west news: सोसायटी में ग्रिल के नीचे दबी बच्ची, बाल-बाल बची जान

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday September 21, 2023

Greater noida west news: सोसायटी में ग्रिल के नीचे दबी बच्ची, बाल-बाल बची जान

Greater noida west news: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी से दर्दनाक हादसा हो गया. फ्लैट के बाहर रेलिंग लगाने के लिए रखी ग्रिल डेढ़ साल की बच्ची के ऊपर गिर गई. हादसे में बच्ची के माथे पर गंभीर चोट आई है. हादसे में बच्ची की आंख बाल-बाल बची है. आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को अस्पताल भर्ती कराया. जहां पिछले तीन दिनों से बच्ची का इलाज चल रहा था. आज इलाज के बाद बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

कहां का है मामला ?

अजनारा होम्स सोसायटी (Ajnara Homes Society) के एन टावर के फ्लैट नंबर 2004 में अंकित मिश्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह एक साफ्टवेयर इंजीनियर है. अंकित ने बताया कि उनका फ्लैट 20वें फ्लोर पर है. सोमवार देर शाम घर पर हरतालिका तीज उत्सव की तैयारी चल रही थी वह ड्यूटी पर थे. शाम करीब पांच बजे उनकी डेढ़ साल की बच्ची खेलते-खेलते फ्लैट से बाहर आ गई. फ्लैट के बाहर मेंटेनेंस प्रबंधन की टीम ने रेलिंग लगाने के ग्रिल रखी हुई थी. जो बच्ची के ऊपर गिर गई. कुछ गिरने व बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर आए. देखा तो बच्ची ग्रिल के नीचे दबी हुई थी. खून से लथपथ बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पिछले तीन दिनों से बच्ची का इलाज चल रहा था.

अंकित ने बताया कि रेलिंग लगाने के लिए पिछले कई महीनों से उनके फ्लैट के बाहर ग्रिल रखी हुई थी. जिसे हटाकर उन्होंने थोड़ी दूरी पर रख दिया था, लेकिन कुछ दिनों पहले मेंटेनेंस के कर्मियों ने दोबारा ग्रिल उनके फ्लैट के समीप लाकर रख दी. उन्होंने बताया कि बच्ची के माथे पर गंभीर चोट आई है. सूजन की वजह से बच्ची की एक आंख भी नहीं खुल पा रही है.

ये भी पढ़ें-

Noida Dog Attack: नोएडा की सोसायटी में ‘डॉग अटैक’…बच्चे को कुत्ते ने काटा

सोसायटी के एन टावर में मौजूदा समय में 60 परिवार निवास कर रहे हैं. घटना के बाद पीड़ित परिवार के साथ-साथ सोसायटी के लोगों ने रखरखाव प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई है. आरोप है कि पीड़ित स्वजन ने बच्ची का इलाज कराने की मांग मेंटेनेंस प्रबंधन की टीम से की थी, लेकिन रखरखाव प्रबंधन ने इलाज कराने से हाथ खड़े कर दिए. लोगों का आरोप है कि परियोजना अभी भी निर्माणाधीन है. पिछले एक साल से फिनिसिंग का कार्य चल रहा है. जगह-जगह निर्माण सामग्री पड़ी हुई है. हालांकि घटना के बाद रखरखाव प्रबंधन के कर्मचारियों ने ग्रिल समेत निर्माण सामग्री को हटा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.