November 21, 2024, 11:59 am

BPSC Teacher Result 2023: आ गया बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट.. कैसे चेक करें रिजल्ट और अब आगे क्या होगा जानें सबकुछ

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday October 17, 2023

BPSC Teacher Result 2023: आ गया बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट.. कैसे चेक करें रिजल्ट और अब आगे क्या होगा जानें सबकुछ

BPSC Teacher Result 2023: बीपीएससी ने बिहार शिक्षक भर्ती (Bihar Shikshak Bharti) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. मंगलवार की शाम सिर्फ 11वीं एवं 12वीं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं. रोल नंबर वाइज जिला आवंटन लिस्ट भी जारी कर दी गई है. सबसे पहले हिंदी विषय का रिजल्ट जारी किया गया है.

जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट (BPSC Teacher Result 2023) एक दो दिन में जारी हो सकता है. वहीं प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की बात करें तो ये सबसे बाद में आएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ये रहा लिंक bpsc.bih.nic.in

हिंदी विषय में 525 अभ्यर्थी हुए सफल

मंगलवार की शाम रिजल्ट (BPSC Teacher Result 2023) जारी करते हुए इसकी पूरी लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. इसके अनुसार हिंदी विषय में कुल 525 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जारी लिस्ट में आयोग ने बताया है, “दिनांक 25.08.2023 एवं 26.08.2023 को आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 525 उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्ग- 11-12) के हिंदी विषय के अंतर्गत सफल घोषित किया जाता है.”

सोमवार को ही जारी होने वाला था रिजल्ट

दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के एक लाख 70 हजार से अधिक पदों के लिए परीक्षा ली गई थी. सोमवार (16 अक्टूबर) को विभाग से जुड़े अधिकारी लगे रहे कि रिजल्ट जारी कर दिया जाए. हालांकि यह नहीं हो सका. ऐसे में अब मंगलवार की शाम रिजल्ट को जारी किया गया है. उच्च माध्यमिक परीक्षा के सभी विषयों का रिजल्ट बीपीएससी आज ही जारी करेगा.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्राइमरी, सेकेंडरी (नौवीं से 10वीं तक) और पीजीटी के 1,70,461 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. बिहार टीचर भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा पास करने के बाद अब आगे क्या होगा ? यह सवाल तो परीक्षा पास करने वाले सभी कैंडिडेट्स के दिमाग में होगा. आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब. बीपीएससी बिहार टीचर भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को कम से कम 40 फीसदी मार्क्स, ओबीसी को 36.5 फीसदी, एससी व एसटी को 34 फीसदी और दिव्यांग कैंडिडेट्स को 32 फीसदी मार्क्स लाने जरूरी हैं.

बीपीएससी लिखित परीक्षा पास होने के बाद क्या
बीपीएससी बिहार टीचर भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा पास करने के बाद अब काउंसलिंग होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस दौरान कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स भी वेरीफाई किए जाएंगे. आयोग ने कहा है कि काउंसलिंग के समय बीपीएससी के वाटरमार्क के बिना कोई प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे. काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रकिया के बाद कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट होगा.
बिहार में सरकारी टीचर बनने पर कितनी मिलेगी सैलरी

प्राइमरी टीचर – 40630 रुपये प्रति माह. बेसिक पे 25000 रुपये है.
नौवीं-10वीं- 49630 रुपये प्रति माह. हाईस्कूल टीचर की बेसिक पे 31000 रुपये है.
पीजीटी (11-12वीं टीचर)-51130 रुपये प्रति माह. बिहार में पीजीटी टीचर की पे 32000 रुपये है

गली न्यूज को ट्विटर पर फॉलो करें

व्हाट्सएप के माध्यम से खबर पाने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.