November 22, 2024, 12:01 pm

50 साल पुराना विवाद खत्म। असम-मेघालय के बीच हुआ समझौता ।

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday March 29, 2022

50 साल पुराना विवाद खत्म। असम-मेघालय के बीच हुआ समझौता ।

असम और मेघालय में 50 साल पुराने सीमा विवाद पर ब्रेक लग गया है, दिल्ली में अमित शाह की मौजूदगी में दोनों राज्यों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

पहले चरण में असम और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने 6 जगहों के विवाद पर समझौता कर हस्ताक्षर किए थे। 29 जनवरी को ताराबारी, गिजांग, हाहिम, बोकलापारा, खानापा-पिलंगकाटा और रातचेरा सीमा विवााद पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

इसे भी पढ़े- https://www.gulynews.com/cases-registered-in-lockdown-will-be-withdrawn/

दोनों राज्यों के समझौते के बाद अमित शाह ने कहा

मुझे बहुत खुशी है कि दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद खत्म हुआ। 12 जगहों में से 6 जगहों पर दोनों राज्यों के बीच समझौता हुआ। करीब 70 फीसदी सीमा विवाद खत्म हो गया है। आज दिन ऐतिहासिक दिन है। पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर की शांति, विकास समृद्धि और सांस्कृतिक धरोहर के लिए कई प्रयास किए हैं।

यहां क्लिक करें जरूर पढ़ें- https://www.gulynews.com/important-things-to-do-before-31-march/

Leave a Reply

Your email address will not be published.