November 22, 2024, 6:08 pm

Temple in supertech upcountry: सुपरटेक अपकंट्री में बन रहा मंदिर, चंदा इकट्ठा कर किया ये काम

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday January 27, 2023

Temple in supertech upcountry: सुपरटेक अपकंट्री में बन रहा मंदिर, चंदा इकट्ठा कर किया ये काम

Temple in supertech upcountry: यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) के सेक्टर-17 A से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां गलगोटिया यूनिवर्सिटी (galgotias university) के पास सुपरटेक अपकंट्री सोसायटी में (supertech upcountry) मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है. आज मंदिर का लेंटर डाला गया है. जिससे सुपरटेक के लोगों और भक्तों में काफी खुशी देखी गई. 27 जनवरी को मंदिर में लेंटर डाला गया है. मंदिर बनाने के लिए सुपरटेक ने ही जमीन दी.

ये भी पढ़ें-

Dry Days in Uttar Pradesh 2023: यूपी में इस दिन नहीं मिलेगी शराब, देखें ड्राई डे कैलेंडर 

जानकारी के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) के सेक्टर-17 A के पास सुपरटेक अपकंट्री सोसायटी में (supertech upcountry) बन रहे मंदिर का लेंटर डाला गया है. मंदिर बनाने के लिए सुपरटेक ने जमीन दी. यहां के सभी ऑनर ने मिलकर चंदा इकट्ठा किया और इस मंदिर को बनना रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.