November 21, 2024, 9:16 pm

नोएडा के इस सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्चे को काटा, दहशत में लोग

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday July 4, 2022

नोएडा के इस सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्चे को काटा, दहशत में लोग

stray dog bites a child in EcoVillage-2: नोएडा के आवासीय सेक्टरों में आवारा कुत्तों के खौफ के चलते निवासियों का बाहर टहलना मुश्किल हो गया है. साथ ही बच्चों को पार्क में खेलने भी बंद हो गया है. नोएडा के इकोविलेज-2 (EcoVillage-2) सोसायटी में आवारा कत्ते ने एक बच्चे को काट दिया. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद से लोगों में बिल्डर और फैसिलिटी के खिलाफ रोष बना हुआ है. लोगों का कहना हैं कि बिल्डर और फैसिलिटी दोनों की लापरवाही के कारण यह हुआ है. 

लोगों ने कहा कि सोसायटी में सुरक्षा देने का काम बिल्डर का है पर यहां बिल्डर की ओर से सोसायटी वासियों को ना तो सुरक्षा मिली है और ना ही कोई सुविधाएं है. उन्होंने बताया कि कुत्तों को पकड़ने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत करके थक चुके हैं. इसके बावजूद अभी तक इनके पकड़ने के लिए कोई पहल नहीं की है.

पढ़ें: सुहाग की इस निशानी ने ले ली सुहागन की जान, जानिए पूरी कहानी

निवासियों ने कहा कि सेक्टर में आवारा कुत्ते बेलगाम हैं, जिससे निवासी दहशत में है. आवारा कुत्तों का झुंड कई बार बच्चों व बुजुर्गों को निशाना बना चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.