November 22, 2024, 12:44 pm

Noida: पेड़ लगाओ, पानी बचाओ, पॉलिथिन हटाओ अभियान से आएगी जागरुकता

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday March 28, 2022

Noida: पेड़ लगाओ, पानी बचाओ, पॉलिथिन  हटाओ अभियान से आएगी जागरुकता

हरियाली, प्रदूषण और पर्यावरण को लेकर खास संदेश देने के लिए एक खास अभियान नोएडा में चलाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण संरक्षण साईकिल भ्रमण समिति नोएडा विभाग ने किया । इस महाअभियान के तहत नोएडा में साईकिल चलाकर लोगों को इस अभियान के लिए प्रेरित किया गया। यह साईकिल यात्रा नोएडा के सेक्टर 14 A स्थित शनिदेव मंदिर से शुरू होकर इंडियन ऑयल भवन, हरौला, डी एम आफिस, सेक्टर 12/22, 55, 56 से होते हुए सेक्टर 62 पर समाप्त हुई।

कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल ?
इस पर्यावरण जागरूकता अभियान में शहर के करीब 1000 प्रबुद्धजन एवं किशोर शामिल हुए। इस यात्रा में साइकिल एवं प्रदूषण रहित वाहन, यथा ई-रिक्शा का प्रयोग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्ध पीठ श्री शनिदेव मंदिर में वातावरण शुद्धिकरण यज्ञ द्वारा किया गया जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक माननीय सूर्य प्रकाश जी टोंक, श्रीमान राम गोपाल जी (अखिल भारतीय धार्मिक संस्थान एवं पर्यावरण संरक्ष्ण प्रमुख), माननीय श्री दिनेश गोयल जी (महानगर संघचालक), श्रीमान रामावतार जी प्रान्त संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, श्री मान सिंह जी (अध्यक्ष शनि मंदिर), श्री एस पी मिश्रा जी (अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा), श्री महेश सक्सेना जी (अध्यक्ष नोयडा लोकमंच), श्री मुकुल वाजपाई जी, गुरु गौतम ऋषि आदि सम्मानित जनों ने उपस्थित रहें।

तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण हेतु एक संगोष्ठी रखी गई थी जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक माननीय सूर्य प्रकाश जी टोंक जी ने एक नई सोच कार्यकर्ताओ को देते हुए आह्वान की जब भी हम अपने परिवर के किसी सदस्य की अस्थियां चुनने जाएं तो उस मे सर एक मुठ्ठी राख घर ले आएं और अपनर उन पूर्वज की स्मृति एक पेड़ लगाएं और वह रख उस पेड़ में डॉल दें। जब आपका उस पेड़ से लगाव होगा तो हम उसकी देखभाल भी करेंगे और उसके फल आने वाली पीढियां खाएंगी।

श्रीमान राम गोपाल जी ने फाइव स्टार घर की नई कल्पना दी और स्वछ पर्यावरण संरक्षण हेतु पानी की बचत, ग्रीन घर, बिजली की बचत, पंछी हेतु दाना-पानी, पॉलीथीन के पेड़, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखना, कचरा सड़क पर नही डालना जैसे महत्वपूर्ण बिंदु सबको पालन करने की प्रतिज्ञा कराई।

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने वालों के आंसू निकले, लोगों ने कहा वाह-वाह

 

नोएडा एटरप्रेनेउर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन जी ने पृथ्वी ग्रह के बचाव हेतु सभी को जागृत किया और परिवार के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागृत करने की आवश्यकता बताई।

नोयडा लोक मंच के अध्यक्ष श्री महेश सक्सेना जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सबने प्रसाद एवं भोजन ग्रहण किया।
श्रीमान राम गोपाल जी के द्वारा साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई।
इस अभियान से जुड़े बड़ो, बच्चों एवं महिलाओं में बहुत उत्साह देखा गया। विशेषकर बच्चे जो देश के कर्णधार हैं उनमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता देखकर उत्साह का संचार हुआ।
आनेवाले समय में समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु ऐसे और भी सफल आयोजन की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.