यूपी में किस दल के कितने उम्मीदवारों की जमानत ज़ब्त हुई? बीजेपी का क्या है नंबर ?
उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने से गदगद बीजेपी की नई सरकार शपथ कब लेगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं। www.gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) होली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज दिल्ली में योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच यह मीटिंग शाम 5 बजे होगी। इस बीच बीजेपी और सहयोगी दलों के भीतर मंत्री बनने की होड़ तेज हो गई है। इसमें नोएडा से विधायक पंकज सिंह का भी नाम शामिल है। माना जा रहा है कि पंकज सिंह को नई मंत्रिमंडल में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
एक तरफ जहां चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार खुश हैं तो हारने वाले उम्मीदवार नतीजों पर माथापच्ची करने में भी लगे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस चुनाव में सैंकड़ों ऐसे उम्मीदवार हैं जिनकी जमानत जब्त हुई है । खास बात यह है कि इसमें बीजेपी के भी उम्मीदवार शामिल हैं।
बीजेपी के 3, समाजवादी पार्टी के 6, आरएलडी के 3 प्रत्याशियों की जमानत ज़ब्त हुई है। वहीं सुभासपा के 5,अपना दल(K) के 3 प्रत्याशियों जमानत जब्त हुई है। हालांकि बीजेपी के सहयोगी दल अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे। निषाद पार्टी,अपना दल(S) के किसी प्रत्याशी की जमानत जब्त नहीं हुई।
80 फीसदी प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके। कांग्रेस 399 सीटों पर लड़ी चुनाव और 387 की जमानत जब्त हो गई। BSP के भी 290 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई। कुल 4,442 प्रत्याशी मैदान में थे उनमें से 3522 की जमानत जब्त हो गई।