दिल्ली: BJP-AAP पार्षदों में जमकर चले लात-घुंसा, सदन के अंदर में मारपीट की हैरान कर देने वाली तस्वीर
दिल्ली के पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में उस वक्त जबरद्सत हंगामा हुआ जब आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षद आपस में भिड़ गए.. पहले दोनों पक्षों में बहस से शुरूआत हुई और फिर नौबत मारपीट और हाथापाई तक पहुंच गई। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच जमकर लात-घुंसा चला। सदन के अंदर से जो तस्वीर सामने आई वो किसी को भी शर्मसार कर देने वाली थी।
पूरा वीडियो देखें – BJP-AAP पार्षदों में जमकर चला लात-घुंसा
दरअसल सदन की बैठक में BJP के पार्षद निंदा प्रस्ताव लाए थे। BJP पार्षदों का आरोप था कि दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाया है, इस आरोप पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पार्षदों से बीजेपी पार्षदों ने माफी की मांग की। बीजेपी के इस आरोप पर आम आदमी पार्टी के पार्षद सदन के नेता के पास पहुंच गए और हंगामा करने लगे । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के इसी हंगामे के बीच बीजेपी पार्षद भी पहुंच गए और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और हाथापाई हुई। बता दें कि आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम यानी ईस्ट देल्ही म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन सदन की आखिरी बैठक थी। इसी दौरान हंगामे की बेहद हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई।
यह भी पढ़ें:- पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, बच्चों संग माता- पिता को मिली राहत
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, बच्चों संग माता- पिता को मिली राहत