Noida: केपटाउन सोसाइटी में रेजिडेंट्स ने बुलाई बड़ी मीटिंग, बढ़े मेंटनेंस चार्ज के विरोध में आज हल्ला बोल!
Noida: गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन (Supertech Capetown) सोसाइटी में बढ़ी मेंटेनेंस चार्ज (Maintenance Charge) के खिलाफ आज रेजिडेंट्स ने हल्ला बोल का आह्वाण किया है। इस सिलसिले में निवासियों और मेंटेनेंस एजेंसी के बीच एक अहम मीटिंग आज सोसाइटी के क्लब -1 में सुबह 11 बजे आयोजित की जा रही है। इस मीटिंग में मेंटेनेंस पक्ष से जहां रेजिडेंट्स बीते 5 साल का हिसाब-किताब लेगी साथ ही बढ़े हुए मेंटेनेंस चार्ज को कम करने के लिए भी कहेगी ।
यह भी पढ़ें:- केपटाउन सोसाइटी में बढ़ा मेंटेनेंस चार्ज, रेजिडेंट्स का जबरदस्त विरोध।
Noida: केपटाउन सोसाइटी में बढ़ा मेंटेनेंस चार्ज, रेजिडेंट्स का जबरदस्त विरोध।
सोसायटी के मेंटेनेंस कंपनी YG Estate मेनटेंस चार्ज ₹2.25 पर स्क्वायर फीट बढ़ाकर ₹2.60/ स्क्वायर फिट करने का नोटिस जारी कर चुकी है। बढ़ी हुई मेंटेनेंस चार्ज 18 अप्रैल से ही सोसाइटी में लागू किया जा चुका है।
इसी बढ़ी हुई चार्ज के खिलाफ निवासी एकजुट हो रहे हैं और मेंटेनेंस से सवाल जवाब का मन बनाया है। सोशल मीडिया रेजिडेंट्स इसके लिए पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं और एक-दूसरे को मीटिंग में आने का न्योता भी दे रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मीटिंग को सोसाइटी की AOA नहीं बल्कि रेजिडेंट्स का एक ग्रुप लीड कर रहा है। रेजिडेंट्स इस मामले पर AOA के कामकाज के तरीके से खुश नहीं हैं। हालांकि AOA का कहना है कि उसने मेंटेनेंस से बढ़ी हुई कैम चार्ज को वापस लेने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें :- ग्रैंड अजनारा सोसाइटी में बिल्डर के अवैध कमर्शियल एक्टिविटी पर लगेगा ब्रेक। AOA की पहल पर होगी कार्रवाई