November 22, 2024, 1:45 pm

Remove Name from Truecaller: ट्रूकॉलर से अपना नाम या नंबर कैसे हटाएं ? यहां जानिए पूरा तरीका

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday January 15, 2023

Remove Name from Truecaller: ट्रूकॉलर से अपना नाम या नंबर कैसे हटाएं ? यहां जानिए पूरा तरीका

Remove Name from Truecaller: ट्रूकॉलर (Truecaller) शब्द हमारे लिए नया नहीं है, सभी ने ये नाम सुना ही होगा. हो सकता है कि ये ऐप आपके स्मार्टफोन में भी इंस्टॉल हो. इसकी मदद से आप कॉल करने वाले की पहचान का पता लगा सकते हैं. यानी ये आपको इस बात की जानकारी देता है कि कॉल करने वाला कौन है. ऐप का मकसद स्पैम कॉल्स और अनजान कॉलर्स के बारे में जानकारी देना है.

इससे आपको अनजान नंबरों से आने वाली कॉल के साथ-साथ कॉलर का नाम भी पता चल जाता है. हालांकि, इसके लिए यूजर को ऐप पर रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा. ट्रूकॉलर पर स्पैम कॉल और कॉल करने वालों का एक बड़ा डाटा बेस है.

जानकारी के अनुसार, Truecaller यूजर्स की कॉन्टैक्ट लिस्ट से कॉन्टैक्ट डिटेल्स को क्लाउडसोर्स भी करता है. बहुत से लोग अपना नाम Truecaller से हटाना चाहते हैं, ताकि कोई उनके नंबर को पहचान न सके.

इसे आप बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

ये भी पढ़ें-

Plane crash in Nepal: काठमांडू से पोखरा जा रहा प्लेन क्रैश, विमान में 72 लोग थे सवार

आइए जानते हैं उस तरीके के बारे में जिसकी मदद से आप Truecaller से अपना नाम और नंबर हमेशा के लिए हटा सकते हैं.

  • सबसे पहले Truecaller को ओपन करना है.
  • अगर आपने पहले से लॉग इन नहीं किया है, तो आपको यहां लॉगिन करना होगा.
  • अब आपको हैमबर्गर आइकन पर जाना है. यहां आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
  • Privacy Center के ऑप्शन पर जाना होगा.
  • यहां आपको डीएक्टिवेट का विकल्प मिलेगा. आपको इस पर क्लिक करना है.
IPhone में Truecaller से नाम हटाएं

अगर आप एक iPhone या iOS यूजर्स हैं, तो आपको दूसरे तरीके से उपयोग करना पड़ेगा. इसके लिए आपको सबसे पहले Truecaller ऐप में जाना होगा. यहां अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें. अब आपको Settings > Privacy Center में जाना है. यहां आपको डीएक्टिवेट का विकल्प मिलेगा. आपको इस पर टैप करना है.

Truecaller की लिस्ट से हटाएं अपना नाम
  • ऐसा करने के बाद भी हो सकता है कि आपका नंबर Truecaller की लिस्ट में हो. लिस्ट से अपना नाम हटाने के लिए आपको अनलिस्ट की मदद लेनी होगी. इसके लिए यूजर्स को http://www.truecaller.com/unlisting/ पर जाना होगा.
  • यहां आपको अपने कंट्री कोड के साथ मोबाइल नंबर डालना होगा और फिर अनलिस्ट पर क्लिक करना होगा. इस तरह आप अपना नंबर Truecaller से हटा सकते हैं.
  • अगर इसके बाद भी आपको ट्रूकॉलर में नंबर दिख रहा है तो ये हिस्ट्री या कैशे मेमोरी की वजह से है. इन्हें क्लियर करने के बाद आपको दोबारा नाम नहीं दिखेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.