10 दिन में कितनी बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, पूरा रिसर्च यहां पढ़ें
लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों का असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। 12 दिन में लगातार 10 बार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है। आज यानी 2 अप्रैल से 80 पैसा प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद से राजधानी में अब पेट्रोल 102.61 प्रति लीटर और डीज़ल 93.84 प्रति लीटर हो गया।
यह भी पढ़ें:-
12 दिनों में 10 बार बढ़े दाम
बता दें, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 12 दिनों में 10 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। देशभर में 22 मार्च से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 7 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।
कितनी बढ़ी कीमत
पेट्रोल डीजल
21 मार्च रु. 95.41/ली. रु. 86.67/ली.
2 अप्रैल रु. 102.61/ली. रु. 93.84/ली.
11 दिन रु.7.2/ली. रु.7.17/ली.
(बढ़ी कीमत)
CNG के कीमतों में हुआ इजाफा
दरअसल, पाइप से रसोई तक पहुंचने वाली PNG के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। इस बात की जानकारी IGL ने दी। बात दें, PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ गई है। जिसके बाद से दिल्ली NCR में पीएनजी की कीमतें 41.71/SCM हो गई हैं।
यह भी पढ़ें:-