मोदी सरकार अब इस कंपनी को भी बेचेगी। एक और कंपनी का Privatisation
HLL Privatisation: सरकारी कंपनियों के तेज़ी से हो रहे प्राइवेटाइजेशन में एक और कंपनी का नाम जुड़ गया है। एयर इंडिया के बाद केंद्र की मोदी सरकार एक और सरकारी कंपनी को बेचने की तैयारी कर ली है। जिसका नाम एचएलएल लाइफकेयर (HLL Lifecare) है। अब इसे प्राइवेट कंपनी बनाने की तैयारी हो रही है। इसके लिए सरकार को बोली भी लगने गई है।
दरअसल, HLL लाइफकेयर में सरकार अपना पूरा हिस्सा बेच रही है। बताया जा रहा है कि, कंपनी के खरीददारों की बोली आना भी शुरू हो गई है।
कौन है दौड़ में सबसे आगे
एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (HLL Lifecare limited) को खरीदने के लिए अडानी ग्रुप (Adani Group) और पिरामल हेल्थकेयर (Piramal Healthcare) बोली में सबसे आगे चली रही है। बोली के लिए पीरामल ग्रुप, अडानी ग्रुप, अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Meil) समेत कई कंपनी शामिल है।
बोली पर फैसला निर्भर
बताया जा रहा है कि, सरकार की तरफ से बोलीदाताओं से एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के लिए वित्तीय बोलियां मंगवाई जायेगी यानी इसकी पूरी प्रक्रिया बोलियों पर ही आधारित होगी।
यह भी पढ़ें :- Corona: स्कूली बच्चों के लिए बढ़ा खतरा! गाज़ियाबाद के 36 कोरोना संक्रमितों में 10 बच्चे शामिल।
https://gulynews.com/new-corona-case-increased-in-delhi-and-ghaziabad-schools/