Toll Tax देने का अब नया तरीका। फास्टैग सिस्टम होगा खत्म।
देशभर में अभी टोल टैक्स के लिए फास्टैग सिस्टम लागू है। लेकिन फास्टैग सिस्टम जल्दी ही बंद हो जाएगा। फास्टैग बंद करके GPS सिस्टम से लिया जाएगा टोल टैक्स। गाड़ियों से जल्द ही GPS (सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम) के जरिए टोल वसूला जाएगा। फिलहाल इसका पायलट प्रोजक्ट भी जारी है।
जर्मनी और रूस में GPS सिस्टम ही लागू है। जर्मनी और रूस की तर्ज पर भारत में भी GPS सिस्टम लागू होगा।
यह भी पढ़ें:-
कल बीजेपी का स्थापना दिवस। बीजेपी कैसे बनी सबसे बड़ी पार्टी?
किलोमीटर के हिसाब से GPS सिस्टम टोल वसूल करेगा। गाड़ी जितने किलोमीटर चली उसके हिसाब से GPS सिस्टम टोल वसूलेगा।
अगर इस प्रोजक्ट में सफलता मिली तो सारे टोल प्लाजा को बंद कर दिया जाएगा। फिर GPS सिस्टम ही काम करेगा।
आपको बता दें देशभर में 1.37 लाख गाड़ियों को प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए चिन्हित किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट में दिल्ली की 29,705, उत्तराखंड की 14,401, छत्तीसगढ़ की 13,592, हिमाचल की 10,824 और गोवा की 9,112 गाड़ियां शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:-