Noida: इस सोसाइटी के लोगों का फूटा गुस्सा, बिल्डर के खिलाफ की नारेबाजी।
Noida News: नोएडा के सेक्टर-78 के लोग खुलकर बिल्डर का विरोध करते दिखाई दे रही है। सेक्टर-78 के सिक्का कार्मिक ग्रीन के लोगों ने जीएस प्रोमोटर्स के खिलाफ गलत तरीके से काम करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, सिक्का कार्मिक ग्रीन के लोग बिल्डर के काम में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठ गये है।
यह भी पढ़ें : इस शख्स को 100 करोड़ का मुआवजा देगी नोएडा अथॉरिटी
सोसायटी वालों का कहना है कि सेक्टर-78 के रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में zepto वेयरहाउस बनाई जा रही है। जिसमें केवल 4 दुकानों और 4 कियोस्क ही बनाने की परमिशन मिली है। जिन्हें अभी तक 25-27 दुकानों में नहीं बदला गया है।
असल में, सोसायटी वालों का कहना है कि ऑनलाइन डिलीवरी के लिए वेयरहाउस बनने से आने-जाने वाले और सोसायटी के लोगों को असुविधा होगी।
यह भी पढ़ें : Noida: इस सोसाइटी में कुत्ते पर कोहराम, जानें क्या है मामला