Noida News: कुत्तों का आतंक, पुलिस टीम पर किया हमला, दो सिपाहियों को नोचा
Noida News: नोएडा शहर में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इस बार कुत्तों ने किसी आम नागरिक को नहीं बल्कि नोएडा पुलिस टीम को ही अपना शिकार बना लिया। रात में गस्त के दौरान कुत्तों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में बीच बचाव के बीच ही कुत्तों ने दो सिपाहियों के पैर में काट लिया, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का इलाज पास के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक नोएडा में समाना-कलौंदा मार्ग पर रात गश्त कर रही जारचा कोतवाली पुलिस की टीम पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों ने दो सिपाहियों के पैर में काट लिया। इससे दोनों घायल हो गए। उनका सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया। वहीं, घटना की रिपोर्ट विभाग को भेजी गई। जारचा पुलिस की टीम रात को समाना-कलौंदा मार्ग पर गश्त कर रही थी। जैसे ही पुलिस की टीम समाना गांव की नहर की पटरी के करीब पहुंची तो कुत्तों के झुंड ने पुलिस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने सिपाही दिनेश और राहुल के पैर में काट लिया। अन्य पुलिसकर्मियों ने डंडा फटकार कर कुत्तों भगाकर दोनों को बचाया। दोनों सिपाहियों को सरकारी अस्पताल दादरी में इंजेक्शन लगवाए गए। एसीपी दादरी सार्थक सेंगर ने बताया कि घटना की पूरी रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई है।
यह भी पढ़ें…
Business News: 24 के चुनाव से पहले मोदी सरकार का गिफ्ट.. 10 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल