May 19, 2024, 9:30 am

Noida News: लिफ्ट बंद होने से भड़के निवासी, बिल्डर कार्यालय पर किया हंगामा, सोसाइटी के बाहर लगाया जाम

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday December 3, 2023

Noida News: लिफ्ट बंद होने से भड़के निवासी, बिल्डर कार्यालय पर किया हंगामा, सोसाइटी के बाहर लगाया जाम

Greater Noida: महागुन मायवुड्स सोसाइटी के निवासियों ने शनिवार को बिल्डर के नोएडा सेक्टर-63 स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वहां उनकी बात नहीं सुनी गई। इससे नाराज निवासियों ने ग्रेनो वेस्ट में आकर सोसाइटी के बाहर जाम लगा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन मेंटेनेंस शुल्क लेने के बाद भी कार्य नहीं करा रहा है। सोसाइटी की कई लिफ्ट लंबे समय से बंद हैं। पानी और बिजली का बिल भी बकाया है। इससे लोगों को परेशानियां हो रही है। करीब दो घंटे तक जारी रहे विरोध प्रदर्शन के बाद बिसरख पुलिस ने समस्याओं को दूर कराने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद निवासियों ने विरोध प्रदर्शन बंद कर दिया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, महागुन मायवुड् सोसाइटी के निवासी शनिवार सुबह सेक्टर-63 स्थित महागुन बिल्डर कार्यालय पर पहुंचे। काफी देर तक प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद भी लेकिन बिल्डर की ओर से उनकी बात नहीं सुनी गई। आक्रोशित निवासी ग्रेटर नोएडा वेस्ट पहुंचे। यहां पर निवासियों ने सोसाइटी के बाहर रोड जाम करके अपनी मांंगें पूरी कराने पर अड़ गए। निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। निवासियों ने आरोप गलाया कि सोसाइटी के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। हर माह मेंटेनेंस का पैसा दिया जाता है, लेकिन कोई काम नहीं होता है। कई लिफ्ट लंबे समय से बंद पड़ी है और निवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रबंधन ने लिफ्ट कंपनी को पूरे पैसा नहीं दिए गए है। सोसाइटी में करीब 7 से 8 लिफ्ट ऐसी हैं जो काम नहीं करती है। साथ ही जो चालू है उनके रखरखाव ठीक से नहीं हो रहा है। सोसाइटी के लोगों के जाम करने की सूचना मिलने पर बिसरख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि बिल्डर से उनकी समस्याओं को दूर कराया जाएगा। इसके बाद ही निवासियों ने जाम खोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published.