Noida Authority Issued Notice: नोएडा प्राधिकरण का सख्त रुख, 20 ऑटोमोबाइल शोरूम और सर्विस सेंटर के खिलाफ नोटिस जारी…ये है वजह
Noida Authority Issued Notice: नोएडा प्राधिकरण ने शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए 20 ऑटोमोबाइल शोरूम और सर्विस सेंटर के खिलाफ नोटिस जारी किया है। नोएडा प्राधिकरण की जांच में सामने आया है कि शहर में संचालित रेस्तरां, होटल और व्यावसायिक संस्थान खराब पानी को बिना शोधित किए सीधे सीवर लाइन या नाले में बहा रहे हैं। जिसके कारण शहर में सीवर की स्थिति बहाल पड़ी हुई है। इस समस्या के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण अधिकारी जुट गए हैं। दूसरे दिन भी अभियान चला कर एक दर्जन से अधिक व्यावसायिक संस्थान के खिलाफ एक्शन लिया है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority Issued Notice) की जांच में सामने आया है कि शहर में संचालित रेस्तरां, होटल और व्यावसायिक संस्थान खराब पानी को बिना शोधित किए सीधे सीवर लाइन या नाले में बहा रहे हैं। जिसके कारण शहर में सीवर की स्थिति बहाल पड़ी हुई है। इस समस्या के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण अधिकारी जुट गए हैं। दूसरे दिन भी अभियान चला कर एक दर्जन से अधिक व्यावसायिक संस्थान के खिलाफ एक्शन लिया है। उधर, नाले में सीवेज बहाने पर भी नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-100 की दो सोसाइटी पर भी कार्रवाई करने जा रहा है। आपको बता दें कि आपके पसंदीदा न्यूज़ वेबपोर्टल “ट्राईसिटी टुडे” ने मंगलवार को शहर में सीवर की समस्या को प्रमुखता से उठाया था।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का उल्लघंन
नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को अभियान चलाकर जगह-जगह जाकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि ऑटोमोबाइल पार्ट्स और सर्विस सेंटर की ओर से वाहनों की मरम्मत धुलाई में प्रयोग होने वाला पानी, मोबिल ऑयल और ग्रीस बिना शोधित किए सीधे सीवर और नालियों में डाल रहे हैं। जबकि, उनको ईटीपी (एफ्लुएंटट्रीटमेंट प्लांट) और ग्रीस न ट्रैप के माध्यम से ऐसे खराब पानी को शोधित करने के बाद मुख्य ट्रंक सीवर लाइन में डालना चाहिए। यह उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का उल्लघंन है।
31 रेस्टोरेंट के खिलाफ नोटिस हो चुका है जारी
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि 20 ऑटो मोबाइल शोरूम और सर्विस सेंटर को नोटिस भेजा गया है। ये नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में है। साथ ही इन संस्थानों को नोटिस जारी करते हुए ईटीपी एवं ग्रीस ट्रैप लगाने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है। अन्यथा की स्थिति पर भारी भरकम जुर्माना और एनजीटी के नियमों का उल्लघंन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि प्राधिकरण की जल विभाग की टीम ने बुधवार को भी 31 रेस्टोरेंट के खिलाफ नोटिस भेजा है। इस अभियान के बाद गलत तरीके से सीवर का इस्तेमाल करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें…
इन सर्विस सेंटर के खिलाफ नोटिस जारी
- उत्तम टोयटा, सेक्टर-8
- जेकेएम मोटर्स, सेक्टर-9
- फेयर डील, सेक्टर-10
- एसीई होंडा, सेक्टर-11
- ई-168, सेक्टर-7
- बी-25, सेक्टर-5
- निबंस मोटर, सेक्टर-5
- एसके मोटर, सेक्टर-35
- जेके मोटर, सेक्टर-35
- श्रेया ऑटो स्पेयर पार्टस, सेक्टर
- पवन बाइक सर्विस सेंटर, सेक्टर-53
- साजीम टायर पंक्चर, सेक्टर-53
- एसके बजाज सीएनजी ऑटो एंड रिपेअर, सेक्टर-53
- श्री साईं कार वाशिंग, सेक्टर-53
- एमके बाइक सर्विस ऑटो पार्टस, सेक्टर-53
- बालाजी ऑटो स्पेयर पार्टस, सेक्टर-53
- राहुल ऑटो मोबाइल, सेक्टर-53
- सुपर ऑटो सर्विस, सेक्टर-53