November 22, 2024, 2:09 am

भारत में कोरोना के 16,135 नए मामले, 24 और लोगों की मौत

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday July 4, 2022

भारत में कोरोना के 16,135 नए मामले, 24 और लोगों की मौत

New corona cases in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,135 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. वहीं रविवार को कोरोना के 16,103 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 31 लोगों की मौत हुई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4,35,02,429 मामले आ चुके हैं. इनमें से 4,28,79,477 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. भारत में फिलहाल 1,13,864 एक्टिव केस हैं जो कि कुल मामलों के 0.26 प्रतिशत है. मौजूदा रिकवरी रेट 0.26 प्रतिशत है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.85 फीसदी है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.74 प्रतिशत है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,32,978 कोविड टेस्ट किए गए. इसके साथ अब तक हुए कुल टेस्टों की संख्या 86.39 करोड़ हो गई है.

पढ़ें: नोएडा के इस सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्चे को काटा, दहशत में लोग

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 79,85,296 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,47,940 लोगों की मौत हुई है. दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में 66,53,272 ​लोगों को संक्रमित पाया गया है और 70,048 मरीजों की मौत हुई है. 39,72,285 मामलों और 40,077 मौतों के साथ कर्नाटक और 34,82,775 मामलों और 38,026 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.