Noida : खेतान स्कूल के बाद इन स्कूलों में आए कोरोना के केस ! पैरेंट्स हुए परेशान। बच्चे क्या करें
क्या कोरोना (Corona) की चौथी लहर आने वाली है ? यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि एक बार फिर कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। इसबार मामला ज्यादा गंभीर है क्योंकि इसबार संक्रमितों में स्कूली बच्चे शामिल हैं। नोएडा के नामी खेतान स्कूल (Khaitan School) के 13 स्टूडेंट्स और 3 टीचर के संक्रमित होने के बाद नोएडा के और भी कई स्कूलों के बच्चे संक्रमित हुए हैं।
किन-किन स्कूलों के स्टूडेंट्स संक्रमित
जानकारी के मुताबिक नोएडा के डीपीएस (DPS), श्रीराम मिलिनियम (shri ram millennium school, noida) और मिलिनियम (Millennium School) स्कूल के कुछ स्टूडेंट्स भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही गाज़ियाबाद के भी कुछ स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं। ऐसे में एक बार फिर से एहतियात और सावधानी बरतने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें:- कोरोना बम का साइड इफेक्ट्स, आपके बच्चे के स्कूल से ऐसे मैसेज आए क्या ?
कोरोना बम का साइड इफेक्ट्स, आपके बच्चे के स्कूल से ऐसे मैसेज आए क्या ?
बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के कारण जहां एक ओर स्कूल मैनेजमेंट परेशान है वहीं दूसरी ओर पैरेंट्स की भी परेशानी बढ़ गई है। करीब 2 साल बाद स्कूल खुले हैं ऐसे में इस तरह के नए कोरोना केस परेशानी की नई सबब बने हुए हैं।