लॉन्च हो गया Moto G Stylus 5G और Moto G 5G , मोटोरोला के इन फोन में क्या है खास
Motorola Latest Smartphone: मोटोरोला ने अपने दो नए स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए है। जिसमें मोटोरोला ने Moto G Stylus 5G (2022) और Moto G 5G (2022) शामिल है। इन दोनों फोनों को अमेरिका के बाजार में लॉन्च किया गया है। दोनों ही फोन पुराने मॉडल के अपडेट वर्जन हैं। जल्द ही इन फोन को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
मोटो जी स्टायलस 5जी के बारें में
Moto G Stylus 5G (2022) स्मार्टफोन को दो बेहद खूबसूरत रंग स्टील ब्लू (Steel Blue) और सीफॉम ग्रीन (Seafoam Green) में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले 20.5:9 के आसपेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1080×2460 पिक्सल है। Moto G Stylus 5G फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर और स्टायलस पेन से लैस है। इस फोन की कीमत 499.99 डॉलर लगभग 38,200 रुपये है। Moto G Stylus 5G में पावर बैकअप के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है।
कैमरा है बेस्ट
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। क्रिस्टल क्लीयर तस्वीरों के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी मदद से आप कम रोशनी में भी अच्छे फोटो क्लिक कर सकते हैं। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Moto G 5G के बारे में
Moto G 5G (2022) स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। इस फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इतना ही नहीं, फोन में दो दिन तक चलाया जा सकता है। किसकी 5000 mAh पावर की बैटरी दी गई है। यह 10 वॉट की चार्जिंग के साथ आती है।
फोटोग्राफी की बात करी जाए तो इस फोन में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है। इतना ही नहीं, Moto G 5G (2022) फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन 6जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च हुआ है।
इसे भी पढ़ें: 64MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा है Poco F series का नया फोन