4 राज्य में जीत के बाद अब गुजरात की बारी, पीएम मोदी का आज मेगा रोड शो
पीएम मोदी अब से थोड़ी देर बाद अहमदाबाद पहुंचेंगे। जहां उनका बेहद व्यस्त कार्यक्रम है। एक तरफ जहां वो रोड शो करेंगे वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं और पंचायत सदस्यों को भी संबोधित करेंगे। इस रोड शो के लिए जोरदार तैयारी की गई है। जगह-जगह बैनर और पोस्टर के साथ सड़को को होर्डिंग और कटआउट से सजया गया है।
पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से कमलम, जो की बीजेपी का ऑफिस है वहां तक रोड शो करेंगे। यह रोड शो 9 किमी लंबा होगा। इस दौरान करीब 4 लाख लोग उनके स्वागत सतकार के लिए वहां मौजूद रहेंगे। इनमें बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी रहेंगे। साथ ही NGO से जुड़े लोग भी स्वागत सत्कार के लिए मौजूद रहेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी दो दिन के कार्यक्रम में अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। आपको दिखाते हैं कि पीएम मोदी का यह दौरा क्यों खास है।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
1- गुजरात के सांसदों-विधायकों के साथ बैठक
2- बीजेपी पदाधिकारियों से बातचीत
3- महा पंचायत सम्मेलन में संबोधन कार्यक्रम
4- ‘मारु गाम, मारु गुजरात’ को संबोधित करेंगे
5- 1.38 लाख से प्रतिनिधियों का सम्मेलन
6- राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे
इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि गुजरात में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में बीजेपी चार राज्यों में चुनाव जीतने के बाद अब नजरें गुजरात पर टिका रखी हैं। नतीजों के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश भी हाई पर है