November 26, 2024, 3:34 am

Maruti Suzuki Recalls: Maruti Suzuki ने 17,362 कारें बुलाईं वापस, ये है खराबी, क्या आपकी भी कार इस तारीख के बीच की है बनी?

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday January 18, 2023

Maruti Suzuki Recalls: Maruti Suzuki ने 17,362 कारें बुलाईं वापस, ये है खराबी, क्या आपकी भी कार इस तारीख के बीच की है बनी?

Maruti Suzuki Recalls:  मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में मार्केट में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो (Maruti Suzuki vehicle portfolio) को अपडेट करते हुए मारुति सुजुकी के नए मॉडलों को लॉन्च किया था. अब इनमें से कुछ मॉडलों में तकनीकी खराबी देखने को मिली है, जिसके चलते कंपनी ने इन कारों की जांच और मरम्मत के लिए इन्हें वापस मंगवाया है.  बता दें कि, इन कारों को रिकॉल (Recall) किया गया है. मारुति सुजुकी ने अपनी हालिया लॉन्च Grand Vitara और Alto K10 समेत कई अन्य मॉडलों के कुल 17,362 यूनिट्स को वापस मंगवाया है.

मारुति सुजुकी की रिकॉल में ये कारें हैं शामिल  

जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी के इस रिकॉल में ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, गैंड विटारा, इको, ब्रेजा और बलेनो की वो कारें शामिल हैं जिनका निर्माण 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 के बीच हुआ है. इस रिकॉल में कुल 17,362 यूनिट्स प्रभावित हैं. अगर आपके पास भी इनमें से कोई मॉडल है और आपके वाहन की मैन्युफैक्चरिंग भी बताए गए समय के बीच हुई है तो जल्द अपने डीलरशिप से इस मामले में संपर्क करें.

कंपनी ने ग्राहकों को दी सलाह

मारुति सुजुकी की नई एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि, कुछ मॉडलों में तकनीकी खराबी देखने को मिली है, जिसके चलते दुर्घटना में वाहन का एयरबैग और सीट-बेल्ट प्रीटेंशन ठीक ढंग से डिप्लॉय नहीं हो सकते हैं. कंपनी ने आगे ग्राहकों को सलाह दी कि जब तक खराब पुर्जे को नहीं बदला जाता तब तक वे वाहन न चलाएं या उनका उपयोग न करें.

मारुति सुजुकी ने डाउट के चलते इन वाहनों को चिन्हित किया है. अब मारुति सुजुकी के वर्कशॉप (authorized workshop)
तत्काल ध्यान देने के लिए प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क करेंगे. जिन ग्राहकों के वाहन इस रिकॉल से प्रभावित हैं उन्हें सूचित किया जाएगा, ताकि वो अपने वाहनों की जांच करवा सकें और जरूरत के अनुसार खराब पार्ट्स को बदला जा सके.

इस तरह चेक करें अपनी कार

मारुति सुजुकी ने अपने फाइलिंग में कहा है कि, अधिकृत वर्कशाप (authorized workshop) खुद ही प्रभावित वाहनों के मालिकों से संपर्क करेंगे. इसके अलावा आप खुद भी इस बात की जांच कर सकते हैं कि, कहीं आपकी कार भी तो इस रिकॉल का हिस्सा नहीं है, या फिर आपके वाहन को किसी तरह के मरम्मत या पार्ट रिप्लेसमेंट की जरूरत है या नहीं. इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा, जहां पर आप अपने वाहन का चेचिस नंबर दर्ज कर इस बात की तस्दीक कर सकते हैं कि, आपकी कार इस आपकी कार इस रिकॉल से प्रभावित है या नहीं.

वाहन के रिकॉल को चेक करने के लिए यहां क्लिक करें:  Maruti Suzuki Recall

जहां पर मारुति सुजुकी रिकॉल -न्यू (Maruti Suzuki To Recall 17362 Vehicles (NEW)) सबसे उपर दिखेगा. उस शॉर्ट हेडलाइन पर क्लिक करें और दूसरे पेज पर लैंड करें. यहां पर आपको कंटेंट आपको कंटेंट के नीचे ‘Click Here’ का बटन दिखेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आप चेकिंग टूल पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको वाहन का चेचिस नंबर दर्ज करना होगा.

ये भी पढ़ें-

Noida crime news: व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर बनाया अश्लील वीडियो, बुजुर्ग से ठगे 43 हजार रुपये

इससे पहले बीते साल दिसंबर महीने में भी कंपनी ने सियाज, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा सहित 9,125 यूनिट्स को रिकॉल किया था.  उस रिकॉल में वो वाहन शामिल थें, जिनका निर्माण 2 नवंबर से लेकर 28 नवंबर 2022 के बीच हुआ था. हाल ही में मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो ने अपनी नई Jimny और इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट eVX को भी पेश किया था, इसके अलावा कंपनी ने 16 जनवरी से कार की कीमतों में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.