September 9, 2024, 5:12 am

LPG Price 1 April: खुशखबरी, सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, जानें क्या हैं नए रेट

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday April 1, 2024

LPG Price 1 April: खुशखबरी, सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, जानें क्या हैं नए रेट

LPG Price 1 April: आज 1 अप्रैल 2024 से नए फाइनेंशियल ईयर (New Financial Year) की शुरुआत हो गई है और इसके साथ ही देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From Today) भी लागू हो गए हैं, जिसमें एलपीजी सिलेंडर के दामों में गिरावट देखने को मिली है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी भी जैसे के तैसे बने हुए हैं।

LPG के नए रेट आज से लागू

बता दें, देश में लोकसभा चुनाव (LPG Price 1 April) होने जा रहे हैं और इससे कुछ दिन पहले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर बड़ी (LPG Price Cut) राहत मिली है। नए वित्त वर्ष के पहले दिन अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Cylinder की कीमतों में कटौती की है। हालांकि, ये कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है। 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 32 रुपये तक सस्ता हो गया है। नए रेट आज से लागू हो गए हैं।

दिल्ली से कोलकाता तक इतने घटे दाम

नए वित्त वर्ष के पहले दिन 1 अप्रैल 2024 को कॉमर्शियल LPG Cylinder Price में कटौती कर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। कीमतों में ताजा कटौती के बाद अब राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गया है। कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपये कम हुए है और यहां पर अब ये 1879 रुपये का मिलेगा। मुंबई की बात करें तो यहां पर एक सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपये की कटौती के साथ घटकर 1717.50 रुपये और चेन्नई 30.50 रुपये की कमी के साथ 1930 रुपये कर दी गई है।

बदले हुए रेट 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दिए गए

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, ये बदले हुए रेट 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दिए गए हैं। इससे पहले बीते 1 मार्च को दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1795 रुपये का, कोलकाता में 1911 रुपये का, मुंबई में 1749 रुपये का और चेन्नई में 1960.50 रुपये का मिल रहा था।

यह भी पढ़ें…

New Tax Rules: 1अप्रैल से टैक्स को लेकर नए नियम लागू, बदल जायेगा बहुत कुछ, जानें पूरी खबर

 घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का मिल रहा है।

हवाई ईंधन भी हुआ सस्ता

OMCs ने हवाई ईंधन की कीमतों में भी कटौती कर दी है। हवाई ईंधन की कीमतों में करीब रु 502.91/किलो लीटर की राहत मिल गई है। वहीं, पिछले महीने 624.37/ किलो लीटर के हिसाब से कीमतों में इजाफा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.