भारत के आठ राज्यों में सबसे लंबा दिन, एमपी के 14 जिलों के ठीक ऊपर होगा सूर्य
Longest day in India: पिछले साल यानी 22 दिसंबर 2021 को मकर रेखा से अपनी यात्रा आरंभ कर सूर्य मंगलवार 21 जून को कर्क रेखा (Tropic of Cancer) पर पहुंचने जा रहा है, जिससे इस दिन कर्क रेखा पर स्थित शहरों पर सूर्य (Tropic of Cancer) की किरणें लंबी पड़ेगी. यानी कर्क रेखा सूरज (Tropic of Cancer) की अगवानी करेगी. पृथ्वी के 16 देशों और भारत के 8 राज्यों से होकर जाने वाली सूर्य की इस काल्पनिक रेखा पर सूर्य की उत्तरायण यात्रा का यह अंतिम दिन होगा. इस खगोलीय घटना के कारण पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध में दिन की अवधि सबसे अधिक व रात सबसे छोटी होगी, कर्क रेखा पर स्थित शहरों में दोपहर में वस्तुओं की परछाई उनके आधार पर बनेगी, जिससे उनकी छाया गायब हुईं नजर आएगी, उन शहरों में मंगलवार को जीरो शैडो डे (zero shadow day) होगा.
पढ़ें: Delhi-NCR के बेस्ट पिकनिक स्पॉट, कम पैसों में करें फुल इंजॉय
वहीं, भूमध्य रेखा के 23.43 डिग्री उत्तर में इस काल्पनिक रेखा का नामकरण लगभग दो हजार साल पहले जब किया गया था, तब सूर्य कर्क तारामंडल में था. पृथ्वी के प्रशेसन ऑफ इकिनॉक्स की घटना के बाद अब इस समय सूर्य वृषभ तारामंडल में रहता है. अगर आज इस रेखा का नामकरण किया जाता तो इसे वृषभ रेखा नाम दिया जा सकता था. विश्व की दो नदियां कांगो व माही कर्क रेखा को दो बार पार करती हैं. इनमें से एक मध्य प्रदेश की माही नदी है. यह धार जिले से आरंभ होकर कर्क रेखा को काटती हुई राजस्थान की तरफ जाती है. वहां से यह गुजरात में प्रवेश करके पुनः कर्क रेखा को काटती है.