Lift Accident News: सोसाइटी में फिर अटकी लिफ्ट, घंटेभर फंसी रही दो महिलाएं…
Lift Accident News: यूपी की विधान सभा में लिफ्ट एक्ट को मंजूरी मिल जाने के बावजूद लिफ्ट के हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में नोएडा की एक सोसाइटी में फिर से लिफ्ट अटक गई। जिसकी वजह से उसमे सवार दो महिलाएं करीब 1 घंटे तक फंसी रहीं। सोसाइटी के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और उनकी जान बची। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला
बतादें, नोएडा के सेक्टर 134 स्थित जेपी विश टाउन (Lift Accident News) कॉसमॉस के टावर 51 में सोमवार सुबह रेजिडेंस लिफ्ट खराब हो गई। हादसे के समय लिफ्ट में दो महिलाएं फंस गई। स्टाफ और लोगों ने काफी प्रयास करते हुए दोनों महिलाओं को करीब 1 घंटे बाद लिफ्ट से बाहर निकाला और उनकी जान बची। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाया गया है की सोसाइटी की लिफ्ट अटकी हुई है। जिसमें दो महिलाएं फंसी हुई दिखाई दे रही हैं। वहां पर मौजूद लोग लिफ्ट को खोलने का प्रयास कर रहे हैं। काफी मशक्कत के बाद जब लिफ्ट का गेट खुल जाता है तो दोनों महिलाएं बाहर निकलते हुए दिखाई देती हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें…
Elante Mall Accident: एलांते मॉल में दर्दनाक हादसा, टॉय ट्रेन पलटने से मासूम की मौत
मेंटीनेंस विभाग की लापरवाही
सोसायटी के लोगों का कहना है कि सुबह करीब नौ बजे रेजिडेंस लिफ्ट खराब होने के दौरान दो महिलाएं फंस गईं। करीब घंटेभर बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका। यह सब मेंटीनेंस विभाग की लापरवाही है। स्थानीय निवासी लिफ्ट की ठीक प्रकार से देख-रेख नहीं होने की लगातर शिकायत कर रहे हैं। मेंटेनेंस को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। लिफ्ट एक्ट का मसौदा तैयार होने के बाद भी जिले में यह अब तक लागू नहीं हो रहा है। मेंटीबेंस विभाग लिफ्ट की मरम्मत का बिलकुल भी ध्यान नही देता है।