November 22, 2024, 8:04 am

LIC New Policy: LIC की ये जबरदस्त स्कीम, जीवनभर पेंशन दिलवाने की गारंटी!

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday August 10, 2023

LIC New Policy: LIC की ये जबरदस्त स्कीम, जीवनभर पेंशन दिलवाने की गारंटी!

LIC New Policy:  देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के पास हर उम्र वर्ग के लिए प्लान मौजूद हैं. खासतौर पर भारतीय जीवन बीमा निगम में रिटायरमेंट प्लान खासे लोकप्रिय हैं, जो बुढ़ापे में पेंशन की टेंशन को खत्म करने वाले हैं. ऐसी ही एक स्कीम है एलआईसी जीवन शांति ‘LIC New Jeevan Shanti’ प्लान जो रिटायरमेंट के बाद आपको पैसों की किल्लत से नहीं जूझने देगा. इस स्कीम में सिर्फ एक बार निवेश करने की जरूरत होती है.

न्यू जीवन शांति स्कीम की खासियत

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के तमाम पेंशनव प्लान्स में न्यू जीवन शांति (LIC New Jeevan Shanti) स्कीम भी शामिल हैं. ये प्लान रिटायरमेंट के बाद आपको जीवनभर पेंशन दिलवाने की गारंटी लेता है.  एलआईसी की न्यू जीवन शांति स्कीम एक एन्युटी स्कीम है और इसे लेते समय ही आपकी पेंशन भी फिक्स्ड कर सकते हैं, जिसके बाद हर महीने आपको इतनी पेंशन मिलती रहेगी. इसमें निवेश करने और इसे लेते समय ही आपकी पेंशन भी फिक्स्ड कर सकते हैं, जिसके बाद हर महीने आपको इतनी पेंशन मिलती रहेगी. इसमें निवेश करने के बाद एक से पांच साल का लॉक इन पीरियड रहता है, जिसके बाद आपको हर महीने तय पेंशन मिलने लगती है.

LIC New Jeevan Shanti स्कीम में निवेश की अधिकतम कोई सीमा निर्धारित नहीं है, हालांकि इस प्लान को लेने के लिए न्यूनतम निवेश 1.5 लाख रुपये तय किया गया है. इस स्कीम के तहत आयुसीमा 30 साल से 79 साल निर्धारित है. इस उम्र दायरे के बीच का कोई भी व्यक्ति इस प्लान को खरीद सकता है. पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ (Deferred Annuity for Single Life) है, जबकि दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ (Deferred Annuity for Joint Life) है.

ये भी पढ़ें-

Noida crime: नाबालिग के साथ रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो महीने बाद मिली सफलता

बात करें इस प्लान को खरीदने पर मिलने वाले एन्युटी की, तो पॉलिसीधारक को जीवनभर पेंशन मिलती रहती है, लेकिन अगर पॉलिसीधारक की किसी कारणवश मौत हो जाती हो जाती है, और उसके पास डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ प्लान है, तो उसके खाते में जमा पैसा डॉक्यूमेंट्स में दर्ज नॉमिनी (Nominee) को दे दिया जाता है. वहीं अगर व्यक्ति ने डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ प्लान लिया हुआ है और किसी एक व्यक्ति की मौत होती है, तो फिर दूसरे को पेंशन की सुविधा दी जाती है. वहीं दोनों व्यक्ति की मौत होने पर सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है.

एलआईसी के इस पेंशन प्लान को खरीदने के बाद आप कभी भी सरेंडर कर सकते हैं. इसके अलावा आप एक बार किए गए निवेश के बाद मनचाहे अंतराल पर पेंशन प्राप्त करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. यानी आप चाहें को अपनी पेंशन के हर महीने ले सकते हैं, चाहें तो तीन महीने या फिर छह महीने के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं या सालाना एक मुश्त पेंशन भी प्राप्त कर सकते हैं.

भारतीय जीवन बीमा निगम के इस सिंगल प्रीमियम प्लान के तहत आप अगर 1.5 लाख रुपये का न्यूनतम निवेश करते हैं, तो फिर आपकी पेंशन 1,000 रुपये फिक्स्ड हो जाती है. वहीं आप वन टाइम निवेश को बढ़ाकर सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी की स्थिति में 10 लाख कर देते हैं, तो फिर आपकी मासिक पेंशन 11,192 रुपये फिक्स फिक्स हो जाएगी, जो जीवनभर मिलती रहेगी. कुल मिलाकर इस पॉलिसी को रिटायरमेंट प्लान के तौर पर लेना फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.