November 22, 2024, 3:09 am

ITR Filing Date: सरकार ने दी बड़ी राहत, ITR भरने की लास्ट डेट बढ़ी, खबर में जानिए कब है लास्ट डेट

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday September 20, 2023

ITR Filing Date: सरकार ने दी बड़ी राहत, ITR भरने की लास्ट डेट बढ़ी, खबर में जानिए कब है लास्ट डेट

ITR Filing Date: अब आईटीआर भरने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर होती है. लेकिन इस बार सरकार ने चेरिटेबल ट्रस्ट के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने की समय सीमा एक महीने बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है. इसके अलावा ऐसी कंपनियां, जिन्हें अपने खातों को ऑडिट कराने की जरूरत होती है, उनके लिए ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने की लास्ट डेट को भी एक महीने बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है.

ये देखें-

 

जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आकलन वर्ष 2023-24 के लिए फॉर्म आईटीआर-7 (ITR-7) में इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 31 अक्टूबर, 2023 से बढ़ाकर 30 नवंबर, 2023 कर दी गई है. वहीं, चालू वित्त वर्ष में सितंबर मध्य तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 23.51% बढ़कर 8.65 लाख करोड़ रुपये रहा है.

ये भी पढ़ें-

Noida news: इस सोसायटी का क्या होगा… 2 हफ्ते से धरना-प्रदर्शन जारी, बिल्डर पर लगाए गंभीर आरोप

वित्त मंत्रालय ने कहा कि कंपनियों की ओर से अधिक एडवांस टैक्स पेमेंट की वजह से डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान एडवांस टैक्स पेमेंट 21% बढ़ा है. निश्चित रूप से यह Income Tax Return जमा करने वाली कंपनियों के लिए खुशी की खबर साबित होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.