November 22, 2024, 4:12 am

दिल्ली-एनसीआर का कुख्यात भू माफिया गिरफ्तार, 1000 करोड़ की ठगी का था मामला

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday March 27, 2022

दिल्ली-एनसीआर का कुख्यात भू माफिया गिरफ्तार, 1000 करोड़ की ठगी का था मामला
लंबे समय से छिप-छिपा कर बच रहे ठग को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया। दिल्ली-एनसीआर के भू-माफिया पीयूष तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीयूष पर नोएडा में फ्लैट आवंटित करने के बहाने 1000 करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी करने का आरोप है। उस पर दिल्ली, यूपी और पंजाब के अलग-अलग थानों में 30 से ज्यादा धोखाधड़ी के मामलों दर्ज है। बातें दे कि, पीयूष को कोर्ट की तरफ से भगोड़ा घोषित किया गया है। साथ ही, उस पर 50 हजार का भी इनाम है।
यह भी पढ़ें :-
कैसे पकड़ा गया आरोपी
दरअसल, नॉर्थ दिल्ली जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ़्ट यूनिट (AATS) टीम ने पीयूष को नासिक से गिरफ्तार किया। पीयूष वहां नाम बदलकर प्याज का व्यापारी, पुनीत भारद्वाज बनकर रह रहा था। उसने खुलासा किया कि उसने 2011 में एक बिल्डर के रूप में अपना व्यवसाय शुरू किया था। उसने 2018 तक 15-20 शैल कंपनी के साथ लगभग 8 कंपनियां बनाई थीं।  2016 में उनके घर पर आयकर छापेमारी की गई थी और लगभग 120 करोड़ रुपये आईटी विभाग ने जब्त कर लिया।
असल में, पुलिस को काफी समय से पीयूष की तलाश थी। इसलिए सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि वह नासिक में नाम बदलकर और प्याज का कारोबार बनकर रह रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published.