भारत का सबसे अमीर इंसान, अंबानी नहीं अडानी
अगर आपसे कोई पूछे कि भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है तो शायद आप बताने में गलती के जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। बात दें, अडानी की कुल नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर हो गई है। इसके साथ ही वह दुनिया के 10वें सबसे अमीर इंसान भी बन गए हैं।
प्रॉपर्टी में हुआ जोरदार इजाफा
दरअसल, नेटवर्थ में 2.44 बिलियन डॉलर के इजाफे के साथ अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की ब्लूमबर्ग की लिस्ट में 10वें स्थान पर पहुंचे हैं. वहीं, अंबानी नेटवर्थ 99 बिलियन डॉलर से साथ 11वें नंबर पर है।
सेंटीबिलियनेयर्स क्लब ने शामिल
बात दें, 100 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अडानी सेंटीबिलियनेयर्स क्लब में शामिल हो गए हैं। 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वाले लोगों को सेंटीबिलियनेयर कहा जाता है। अडानी की नेटवर्थ में इस साल अब तक 23.5 बिलियन डॉलर का इजाफा हो चुका है।