November 24, 2024, 7:39 am

सरकारी अधिकारी से 4.75 करोड़ कैश ज़ब्त, इनकम टैक्स की छापेमारी जारी

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday March 5, 2022

सरकारी अधिकारी से 4.75 करोड़ कैश ज़ब्त, इनकम टैक्स की छापेमारी जारी

इनकम टैक्स (Income Tax)  विभाग इन दिनों पूरे एक्शन में है। बैक टू बैक विभाग की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही है। ताजा मामले में उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में एक सरकारी अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह (Devendra pal Singh) के घर छापेमारी की गई है। इस अधिकारी के दिल्ली स्थित घर से सवा 4 करोड़ रुपया कैश बरामद किया गया है। यह रुपया इस अधिकारी के घर में एक बैग में रखा हुआ था। www.gulynews.com को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह अधिकारी उत्तर प्रदेश में सेवारत है यानी नौकरी में है। दिल्ली के शहादरा इलाके में इस सरकारी अधिकारी का घर है।

बता दें कि लखनऊ में सरकारी अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह के घर पर छापेमारी की गई थी। लखनऊ में छापेमारी से करीब 50 लाख रुपये बरामद किए गए थे। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग ने इन रुपयों को ज़ब्त कर लिया है। पता चला है कि उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक देवेंद्र पाल सिंह को इनकम टैक्स विभाग ने कल कानपुर रोड पर चेकिंग के लिए रोका था। कार के अंदर तलाशी में एक बैग में 40 लाख रुपये मिले। न रुपयों के बारे में उन्होंने आयकर विभाग को संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम पुलिस सुरक्षा में उन्हें इनकम टैक्स मुख्यालय लेकर गई। जहां उनसे पूछताछ की गई। इसी पूछताछ के बाद दिल्ली, गाज़ियाबाद और नोएडा में छापेमारी की गई है। जहां से 4.25 करोड़ रुपया कैश ज़ब्त किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.