इंस्टाग्राम पर आपको भी आते हैं गंदे मैसेज या वीडियो कॉल? तो बचने के लिए करें ये उपाय
सिंगर चिन्मयी श्रीपदा (Singer Chinmayi Sripada) का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ समय से कुछ यूजर्स के द्वारा उन्हें अश्लील तस्वीरें भेजी जा रही थीं. इस बारे में गायिका ने इंस्टाग्राम से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन इसके बाद उनका अकाउंट ही सस्पेंड कर दिया गया. यह जानकारी सामने आने के बाद उनके फैंस इंस्टाग्राम की नीतियों पर भी सवाल उठा रहे हैं.
यह तो बात हुई श्रीपदा की, लेकिन ऐसी घटना हमारे और आपके साथ भी होती है या हो सकती है. इसलिए आज थोड़ा-सा वक्त निकालकर अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें और उसे सेफ बना लें. इंस्टाग्राम पर साफतौर से इस बात का जिक्र है कि अगर कोई इस तरह की हरकत करता है तो कैसे एक्शन लेना चाहिए. यही बातें दूसरी सोशल मीडिया वेबसाइट पर भी अप्लाई होती हैं.
पोस्ट का रिकॉर्ड रखना
- अगर आप उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं तो आपको गलत या अश्लील पोस्ट का रिकॉर्ड रखना पड़ सकता है. इसलिए रिपोर्ट करने के लिए उस पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट अपने पास रखें.
- अगर आप अपना नाम रिपोर्ट करते वक्त नहीं बताना चाहते तो नाम हाइड करके भी कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाली फोटो की रिपोर्ट कर सकते हैं.
- अगर कोई व्यक्ति आपकी प्राइवेट चीजें (जैसे- मैसेज, फोटो, वीडियो) को शेयर करने की धमकी दे रहा है. आपसे पैसों की मांग कर रहा है या आपसे कोई ऐसा काम करने के लिए कह रहा है, जिसे करने में आप असहज महसूस करते हैं तो बिल्ट-इन रिपोर्टिंग ऑप्शन पर जाकर शिकायत करें.
अनफॉलो करना या ब्लॉक करना
गलत और अश्लील पोस्ट करने वाले व्यक्ति को अगर अनफॉलो करते हैं या ब्लॉक कर देते हैं तो ध्यान रखें कि ऐसा करने के बाद आप उस पोस्ट को नहीं देख पाएंगे, लेकिन पोस्ट करने वाला व्यक्ति और इंस्टाग्राम पर मौजूद दूसरे लोग उस पोस्ट को तब तक देख सकते हैं, जब तक कि उसे पूरी तरह से वहां से हटाया नहीं जाता.
यहां हम 3 ऑर्गेनाइजेशन का जिक्र कर रहे हैं. ये उन लोगों को सेफ रहने की सारी जानकारी देती हैं, जिन्हें ऑनलाइन परेशान किया जा रहा है या ऑनलाइन नुकसान पहुंचाया जा रहा है…
- Cyber Civil Rights Initiative: कोई बिना आपकी सहमति के पोर्नोग्राफी कंटेंट दिखाने का प्रयास करता है तो क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी यहां से लें.
- Without My Consent: ऑनलाइन हैरेसमेंट करने वाले लोगों के खिलाफ क्या एक्शन लें, इसकी सलाह यह देता है.
- Love Is Respect: डेट और रिलेशनशिप की वजह से टीनएजर्स के साथ होने वाले दुर्व्यवहार का सॉल्यूशन यह मिलता है.
पुलिस और वकील की मदद लें: लोकल पुलिस ऑफिसर से कॉन्टैक्ट करें. अगर कानूनी कार्रवाई करना चाहते हैं तो आपको अपने पास पोस्ट का स्क्रीनशॉट या दूसरी चीजें रखनी पड़ सकती हैं. आप चाहें तो किसी वकील या सामाजिक कार्यकर्ता से इस बारे में बात कर सकते हैं. वकील सबूत इकट्ठा करने, सिविल प्रोटेक्शन या आपको परेशान करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एंटी-स्टॉकिंग ऑर्डर पाने से जुड़े मामलों में हेल्प कर सकते हैं. अगर आप नाबालिग हैं तो स्कूल काउंसलर या अपने किसी भरोसेमंद की मदद लें.
सोशल मीडिया पर सेफ रहने के लिए इन बातों को फॉलो करें.
सोशल मीडिया पर प्रोफाइल लॉक रखे.
अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल अटेंड न करें.
सोशल मीडिया पर निजी फोटो या इन्फॉर्मेशन प्राइवेट रखे.
वाट्सएप या दूसरे मैंसेजर पर अनजान लोगों से चैंटिग न करें.
गुस्से में या इमोशनल होकर कोई भी पोस्ट करने से बचें.
जिन्हें अच्छी तरह से जानते हो सिर्फ उन्हीं को फ्रेंड लिस्ट में शामिल करें.