Supertech Insovency: कैसे फाइल करें IRP? परेशान होम बायर्स के हर सवाल का जवाब
दिल्ली-एनसीआर के बड़े बिल्डर में शुमार सुपरटेक लिमिटेड ( Supertech Limited) के दिवालिया होने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। ऐसे में यह सवाल बेहद अहम है कि होम बायर्स क्या करें? उनका हित कैसे सुरक्षित रहेगा और दिवालिया बिल्डर्स से कैसे अपने हितों की सुरक्षा करें।
फ्लैट बायर्स की चिंता यह है कि आगे क्या होगा, ऐसे में https://gulynews.com आपके परेशानियों को समझते हुए आसान उपाय लेकर आया है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बिगड़े हालात में क्या करें। और कैसे आपके हित सुरक्षित रहेंगे। तो सबसे पहले जानिए किसे चिंता होनी चाहिए और किसे नहीं
यह भी पढ़ें:-
दिवालिया सुपरटेक हुआ तो ग्राहक क्या करें ? आसान भाषा में समझें होम बायर्स का समाधान
कौन क्या करे?
- जिन फ्लैट ऑनर्स की रजिस्ट्री हो गई है उन्हें तो बिल्कुल भी घबराने की जरुरुत नहीं है
- जिन्हें पजेशन मिल चुका है लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई है, उनके लिए थोड़ी परेशानी है लेकिन चिंतित ना हों
- ऐसे बायर्स जिन्होंने पूरा पैसा जमा कर दिया है लेकिन पजेशन नहीं मिला हैऐसे फ्लैट ऑनर्स के लिए थोड़ी परेशानी जरूर बढ़ गई है
अगर आप इन तीन कैटगरी में हैं तो भी किसी भी तरह से घबराने की जरुरत नहीं है। अब आपको बताते हैं कि फ्लैट बायर्स को क्या करने की जरुरत है। अब आपको IRP (insolvency resolution professional ) फाइल करना होगा। आईआरपी फाइल करने के बाद आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
क्या करना होगा फ्लैट बायर्स को ?
- सबसे पहले सुपरटेक बिल्डर की वेबसाइट (https://www.supertechlimited.com पर जाएं
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले आईडी-पासवर्ड क्रिएट करें
- https://www.supertechclaims.com/claims/index.php
- यहां CA फॉर्म है उसे डाउनलोड करके फॉर्म भरना होगा।
- अभी तक आपने सुपरटेक को जितना भी पेमेंट किया है उसकी रसीद भी स्कैन करनी होगी।
- इसके अलावा पजेशन लेटर, बिल्डर-बायर एग्रीमेंट के साथ अलॉटमेंट लेटर भी लगाना होगा।
- इसके अलावा जिन्होंने लोन पर फ्लैट ले रखा है उन्हें बैंक स्टेटमेंट लगाना जरूरी है।
- अगर फ्लैट दो लोगों के नाम से है तो दोनों के हस्ताक्षर का स्कैन जरूरी है।
- सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन भर करके दिए गए ईमेल आईडी पर भेजना है।
- इसके लिए 8 अप्रैल की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है।
- लेकिन जो किसी वजह से 8 अप्रैल तक फॉर्म नहीं जमा कर पाए उनके पास 90 दिनों का वक्त है।
जिन्हें फ्लैट का कब्जा मिल गया है पर रजिस्ट्री नहीं हुई है। उन सभी लोगों को अपने फ्लैट का क्लेम भरना है। क्लेम करने के संदर्भ में ये दस्तावेज बेहद महत्वपूर्ण हैं।
क्या-क्या दस्तावेज चाहिए?
- बिल्डर बायर एग्रीमेंट
- अलॉटमेंट लेटर
- अकाउंट स्टेटमेंट कंपनी का
- बैंक स्टेटमेंट
- पेमेंट रिसिप्ट
- पोजेशन लेटर
- इसके अलावा कोई और प्रूफ हो
इस तरह से फॉर्म भरने के बाद आप अपने हितों की सुरक्षा बड़ी आसानी से कर लेंगे। बिल्डर सुपरटेक के दिवालिया होने के बाद भी आपके हित पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे और बिना किसी परेशानी के आपको अपना फ्लैट मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:-