Aadhar card के गलत इस्तेमाल का है डर, जाने ऐसे हो सकता है लॉक या अनलॉक।
Aadhar Card lock and unlock: भारत के सभी नागरिक के लिए आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी है। आज के समय में हर काम के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। बस यूं समझे की ये आम आदमी की पहचान है। किसी भी इंसान से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी आधार कार्ड में मौजूद होती है। अगर ये कार्ड खो जाए या कोई इस कार्ड का गलत इस्तेमाल करें तो काफी नुकसान हो सकता है।
अगर आपको लगता है कि आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है और गलत हाथों में लगने की संभावना है, तो आप इसे लॉक करवा सकते हैं। UIDAI द्वारा हर ग्राहक को ऐसा करने की सुविधा दी जाती है। अगर आप आधार कार्ड को लॉक करने वाले हैं, तो ऐसा करने से पहले वर्चुअल आईडी जनरेट जरूर कर लें। क्योंकि आधार कार्ड के लॉक हो जाने के बाद kyc से जुड़े कामों के लिए आपको वर्चुअल आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी। तो आइए जानते हैं कैसे आप अपने आधार कार्ड को लॉक-अनलॉक कर सकते हैं।
आधार कार्ड कैसे लॉक करें
1. इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, यहां जाकर लॉग इन करना होगा।
2. इसके बाद आपको ‘Aadhaar Services’ का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें जाकर ‘Aadhar Services’ में Lock/Unlock Biometrics ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
3. अब यहां आप 12 अंकों की आधार नंबर या फिर 16 अंकों का वर्चुअल आईडी डालें।
4. अब Captcha कोड के साथ send otp पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक otp मिलेगा।
5. इस otp को डालते ही बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करने का ऑप्शन आएगा। लॉक पर क्लिक करते ही आपका BIOMETRIC डेटा लॉक हो जाएगा।
कैसे करें आधार अनलॉक?
जिन स्टेप्स को फॉलो करते हुए आपने आधार कार्ड को लॉक किया है, उसी तरह आप इसे अनलॉक भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- पूछे जाएंगे आईएएस पूजा सिंघल से सवाल, आखिर 1.43 करोड़ कहां से आए?
Why not Aadhar card be deposited in Depository Bank. Let it one bank ir CSDL/NSDL do this in addition to stock
Greetings, I do believe your site could possibly be having internet browser compatibility problems.
When I take a look at your web site in Safari, it
looks fine however when opening in I.E., it’s got some overlapping issues.
I simply wanted to provide you with a quick heads up! Besides
that, wonderful blog!