November 21, 2024, 7:18 pm

लखीमपुर हिंसा: SC में टली सुनवाई। पूर्व जज ने कहा- आरोपी की जमानत को चुनौती दे UP सरकार ।

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday March 30, 2022

लखीमपुर हिंसा: SC में टली सुनवाई। पूर्व जज ने कहा- आरोपी की जमानत को चुनौती दे UP सरकार ।

लखीमपुर खीरी मामले में सुनवाई सोमवार तक टली। बीजेपी सांसद अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सोमवार तक टली। सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों के आग्रह पर सुनवाई को टाला और तारीख में बदलाव किया।

मामले की जांच कर रहे पूर्व जज ने यूपी सरकार से कहा
यूपी सरकार को किसानों को कुचलने वाले आरोपी आशीष मिश्र की जमानत को चुनौती देनी चाहिए। यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करे।

SC ने कहा- SIT ने यूपी सरकार को आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने के लिए आवेदन देने की सिफारिश की है।

कोर्ट में यूपी सरकार की तरफ से बयान
आरोपी की जमानत याचिका रद्द के मामले में अधिकारियों से विचार किया जा रहा है। फरवरी में इलाहाबाद कोर्ट ने जमानत दी थी तब विरोध नहीं हुआ। यूपी सरकार ने एक हलफनामे में आशीष मिश्रा की जमानत का विरोध किया था।

 

इसे भी पढ़ें

पहली हाइड्रोजन कार। नहीं होगा प्रदूषण।

आपको बता दें लखीमपुर खीरी में कुचले गए किसानों के परिवार वालों ने आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के पूर्व जज राकेश कुमार जैन की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट पर यूपी सरकार से जवाब मांगा है। यूपी सरकार को 4 अप्रैल तक जवाब देने को कहा।

यहां क्लिक करें

आप भी साइबर क्राइम के शिकार हुए हैं। तो ऐसे करें शिकायत ।

 

CJI, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। अब मामले की अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.